धान से बने गहने पहनकर इतरा रही दुल्हनें, 1 से लेकर 50 हजार रुपये में मिल जाता है पूरा सेट
Jewellery: ना तो क्रिएटिविटी की कोई लिमिट है और ना ही जूलरी के प्रति महिलाओं के प्रेम की. गहने हर महिला को पसंद होते हैं. लीक से हटकर जूलरी पसंद करने वाली महिलाओं के लिए पैडी जूलरी की बड़ी रेंज है...
Paddy Jewellery: ट्रेंडी, क्लासिक और लीक से हटकर जूलरी पहनना पसंद करती हैं तो गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम की दुनिया से बाहर आइए. क्योंकि पर्ल जूलरी, आर्टिफिशियल जूलरी, पेपर जूलरी, फ्लॉवर जूलरी के बाद अब एक और जूलरी महिलाओं का दिल चुरा रही है और इसका नाम है पैडी जूलरी. यानी धान से बने गहने...साउंड्स डिफरेंट ना! जितना ये सरप्राइजिंग फील दे रहा है देखने में उतना ही आकर्षक भी है. क्योंकि धान से बने जूलरी कलेक्शन में सिर्फ लाइटवेट जूलरी, टीनेजर्स के लिए जूलरी या प्रफेशनल महिलाओं के लिए ही जूलरी नहीं है बल्कि शादी जैसे बड़े इवेंट के लिए भी पूरा का पूरा सेट है. जो आपको 50 हजार से 1 लाख रुपए में मिल जाएगा और आप अपनी शादी में एकदम जुदा दुल्हन के रूप में नजर आएंगी...
कहां मिलती है धान की जूलरी?
दिल्ली हाट जाकर आप पूरे साल इस जूलरी को खरीद सकती हैं. आप चाहें तो ऑनलाइन भी इसे ऑर्डर करके मंगा सकती हैं. हालांकि फिलहाल तो हरियाणा के सूरजकुंड मेले में कोलकाता की पैडी जूलरी मेकर पुतुलदास मित्रा ने धूम मचा रखी है. इनकी बनाई जूलरी के आकर्षक डिजाइन्स देखकर हर कोई हैरान है. इनकी बनाई जूलरी की डिमांड देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही इटली, साउथ अफ्रीका, पेरिस, खाड़ी देश, स्वीट्जरलैंड और चीन जैसे देशों में भी है.
कैसे तैयार की जाती है धान की जूलरी?
धान की जूलरी बनाने के लिए ज्यादातर कलाकार पूरी तरह नैचरल चीजों का यूज करते हैं. इसी कारण इनकी डिमांड भी अधिक होती है. जैसे कॉटन का कपड़ा, धान, दूसरे होलग्रेन सीड्स, तुलसी के मोती या दूसरे वुडन मोती के साथ ही आर्टिफिशयल पर्ल और नगों का भी उपयोग किया जाता है.
कितनी होती है लाइफ?
- धान से बनी जूलरी जो कि कॉटन के कपड़े पर बनाई गई हो, इसका सबसे अधिक फायदा ये होता है कि आप इसे संभालकर रखें तो ढाई-तीन साल तक आराम से चल जाती है.
- धान की खूबी ये है कि आप इसे भरकर रख दें तो बिना किसी खास देखभाल या केयर के भी इसका रंग नहीं बदलता. यानी जिस तरह आर्टिफिशियल जूलरी हवा या पानी के साथ रिऐक्शन करके खराब हो जाती है, इसी तरह अगर धान से बनी जूलरी को लंबे समय तक इन चीजों के संपर्क में आने से बचाया जाए तो आप इन्हें भी सालों साल यूज कर सकती हैं. यूज करने के बाद इन्हें ऐसे ही कहीं भी ना रखें बल्कि एक बॉक्स में कॉटन के ऊपर रखें. जैसे आप अपनी महंगी आर्टिफिशियल जूलरी को रखती हैं.
किनके लिए है खास?
सब जानते हैं कि ना तो क्रिएटिविटी की कोई लिमिट है और ना ही जूलरी के प्रति महिलाओं के प्रेम की. कम या ज्यादा लेकिन गहने हर महिला को पसंद होते हैं. तभी तो प्रफेशनल महिलाओं के लिए हर जूलरी ब्रैंड ने अपने अलग कलेक्शन निकाल रखे हैं. लेकिन क्या गहने सिर्फ महंगी धातुओं जैसे, सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम आदि के लिए पसंद किए जाते हैं... क्या महिलाओं को सिर्फ महंगे गहने पसंद आते हैं...इसका उत्तर है बिल्कुल नहीं. क्योंकि अगर ऐसा तो फूलों के गजरे, मोती की माला फ्लॉवर जूलरी, पेपर जूलरी जैसी चीजें ट्रेंड में ही नहीं होतीं. खैर, जिन महिलाओं को ट्रेंडी जूलरी पसंद होती है और जो अपने कलेक्शन में नई-नई जूलरी ऐड करना पसंद करती हैं, उन्हें पैडी जूलरी बहुत लुभा रही है.
यह भी पढ़ें: शादी के हर फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है कियारा आडवाणी के ये एथनिक लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )