आंखों के ऊपर हो रही है फुंसी? इन तरीकों से पाएं आराम
Health News: आंखों के ऊपर फुंसी की परेशानी होने पर आप कुछ असरदार घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. इन नुस्खों को आपको काफी आराम मिलेगा. आइए जानते हैं कुछ नुस्खों के बारे में-
![आंखों के ऊपर हो रही है फुंसी? इन तरीकों से पाएं आराम how to get rid of a stye with ayurveda आंखों के ऊपर हो रही है फुंसी? इन तरीकों से पाएं आराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/6eda6506ffe932498c14cdcfb852fe3a1663854068663429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stye in Eye: आंखों पर फुंसी होने की समस्या को बिलनी या फिर गुहेरी कहा जाता है. इस समस्या में काफई तेज दर्द हो सकता है. साथ ही सूजन और जलन की शिकायत भी देखने को मिलती है. अगर आपकी आंखों पर फुंसी हो गई है तो इस परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ असरदार नुस्खों का सहारा ले सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में आयुर्वेदिक उपाय बताएंगे जिससे आंखों की फुंसी को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं आंखों की फुंसी को दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय क्या हैं?
बादाम का करें इस्तेमाल
बिलनी आंखों की परेशानी को दूर करने के लिए बादाम काफी हेल्दी साबित हो सकती है. इसमें मौजूद गुण आपको काफी लाभ देते हैं. इसका प्रयोग करने के लिए 2 से 3 बादाम को रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें. इसके बाद इसका लेप तैयार कर लें. अब इस लेप को आंखों पर लगाएं. इससे आपकी आंखों से फुंसी दूर हो जाएगी. बादाम लेप के अलावा आप बादाम तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ग्रीन टी है फायदेमंद
आंखों की फुंसी को दूर करने के लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल करें. ग्रीन टी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो फुंसी की परेशानी को दूर कर सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए ग्रीन टी के बैग को गर्म पानी डालें. अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें. इसके बाद इसे आंखों पर कुछ समय के लिए रखें. इससे आंखों की फुंसी दूर हो सकती है. साथ ही आंखों को काफी राहत भी मिलेगी.
एलोवेरा जेल
स्किन के लिए एलोवेरा जेल काफी हेल्दी मानी जाती है. यह आंखों में होने वाली जलन और दर्द को कम कर सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए एलोवेरा जेल लें. अब इसे आंखों पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से इसे धो लें. इससे बिलनी आंखों की परेशानी दूर की जा सकती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)