Constipation In Winter:खराब लाइफस्टाइल खराब खानपान से कोई अछूता नहीं है,यही वजह है कि आजकल हर दूसरे तीसरे व्यक्ति की यही शिकायत होती है कि पेट ठीक से साफ नहीं होता. अब जरा सोचिए अगर सुबह आप ठीक से फ्रेश ना हो पाए तो दिन भर बेकार चला जाता है आलस बेचैनी,गैस डकार वगैरा-वगैरा कई समस्याओं से जूझना पड़ता है, यह समस्या और जटिल हो जाती है जब यह रोजाना की दिक्कत बन जाए, ऐसे में आपको कुछ उपाय अपनाने की जरूरत है जिससे आप आसानी से सुबह फ्रेश हो सके आइए जानते हैं इनके बारे में
गुनगुना पानी-रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले एक या दो गिलास गुनगुना पानी पीएं, इससे प्रेशर बढ़ता है और मल त्यागने में आसानी होती है. इसके सेवन से आंतों को संकुचन में मदद मिलती है और आंतों में अटका मल बाहर आ जाता है और कब्ज से राहत मिलती है.
नींबू पानी-सुबह फ्रेश होने में परेशानी होती है तो सबसे पहले उठकर गर्म पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं, रोजाना ऐसा करने पर आप खुद ही देखेंगे कि आसानी से आपका पेट साफ होने लगा है.
त्रिफला चूर्ण- पेट साफ होने में दिक्कत होती है और आप बिना मेहनत के इसे ठीक करना चाहते हैं तो रोजाना सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ खाएं. सुबह आपका पेट आसानी से साफ हो जाएगा. लेकिन इसे आदत बनाना अच्छी बात नहीं है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि बिना चूर्ण खाए आप मल नहीं त्याग पाते हैं.
अंजीर-अंजीर में फाइबर मौजूद होता है जो कब्ज की शिकायत को दूर करता है ऐसे में रोजाना रात को 2 अंजीर को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह सुबह चबा लें इससे आपका पेट साफ हो जाएगा.
दूध और घी-दूध और घी के सेवन से भी आप को इस समस्या से राहत मिल सकती है. रोजाना रात को सोने से पहले दूध में घी मिलाकर पी लें इससे कब्ज की समस्या में राहत मिलेगी और सुबह आप फ्रेश फील करेंगे. यह आंतों की अच्छी सफाई करेगा और मेटाबॉलिज्म भी तेज करने में मदद करेगा.
सौंफ- कब्ज की समस्या में सौंफ का सेवन काफी लाभकारी होता है. अगर पेट सुबह से साफ नहीं होता तो पूरे दिन मूड खराब रहता है और कोई भी काम में मन नहीं लगता ऐसे में पिसी हुई सौंफ में काला नमक मिलाकर पानी के साथ सेवन करें इससे आपको काफी मदद मिलेगी.
बेल-गर्मी का दिन है तो आप बेल खा सकते हैं या बेल का शरबत पी सकते हैं. यह पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है, इसके सेवन से कब्ज और गैस की समस्या दूर होती है.पेट आसानी से साफ हो सकता है.
इन सबके अलावा पेट साफ होने के लिए जो इंपॉर्टेंट फैक्टर है वह है अच्छी नींद लेना फाइबर युक्त भोजन करना तनाव मुक्त रहना वर्कआउट को शामिल जरूर करना यह सभी उपाय अगर आज से ही आप अपना ने लगेंगे तो कब्जे से कोसों दूर रहेंगे आपका पेट भी ठीक से साफ होगा
ये भी पढ़ें: Ice Cube for Sore Throat: बर्फ के टुकड़े चूसने से गले की खराश में मदद मिल सकती है? दूर करें कन्फ्यूजन