Mosquito Bite: मॉनसून में काफी ज्यादा मच्छर काटते हैं. मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. इसके अलावा इससे होने वाली खुजली और सूजन से स्किन भी खराब होने लगती है. ऐसे में मच्छर को काटने से बचाने का उपाय अपनाना बहुत ही जरूरी है, लेकिन अगर आपके आसपास काफी ज्यादा मच्छर हैं तो इससे बचना थोड़ा मुश्किल है. खासतौर पर मच्छर के काटने के बाद होने वाली खुजली के निशान को कम करने में काफी परेशानी हो सकती है. अगर आपकी स्किन भी मच्छरों के काटने की वजह से खराब हो रही है तो आप इस स्थिति में कुछ आसान से घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताएं. आइए जानते हैं इन घरेलूू उपायों के बारे में-
एलोवेरा लगाएं
मच्छरों के काटने पर अपनी स्किन पर एलोवेरा लगाएं. एलोवेरा में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन पर से मच्छर काटने की निशानी को कम किया जा सकता है. साथ ही इससे खुजली भी कम हो सकती है.
पानी और बेकिंग सोडा
मच्छर के काटने से प्रभावित हिस्से पर पानी और बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाएं. इससे सिर्अफ 10 से 15 मिनट के अंदर आपको फर्क नजर आएगा. इससे आपको मच्छर के काटने से होने वाली खुजली और रैशेज से छुटकारा मिल सकता है.
शहद लगाएं
मच्छर के काटने का निशान कम करने के लिए शहद प्रभावी हो सकता है. शहद के इस्तेमाल से खुजली और सूजन कम होती है. दरअसल, शहद में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो खुजली और सूजन में आराम दिला सकता है.
नारियल का तेल है फायदेमंद
नारियल का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो मच्छर के काटने के निशान को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. इससे स्किन की सूजन और रैशेज कम हो सकती है.
इसे भी पढ़ें -
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अति दुलर्भ योग बन रहे हैं, धन वृद्धि के लिए इस दिन कर लें ये उपाय
Chanakya Niti: इन 5 लोगों की नींद में कभी न डालें खलल, हो सकता है जानलेवा