Pigmentation Skin Care: झाइयां चेहरे की सुंदरता तो खराब करती ही हैं, साथ ही यह भी बताती हैं कि आपकी सेहत के साथ सबकुछ अच्छा नहीं है. क्योंकि स्किन पर नजर आने वाली सभी समस्याएं शरीर के अंदर की अस्वस्थता को दर्शाती हैं. चेहरे पर झाइयां भी इसी कारण होती हैं. यदि आप त्वचा पर फैलती और गहरी होती झाइयों से परेशान हैं तो यहां बताए गए उपायों से आपको बहुत लाभ मिलेगा...


क्यों होती है झाइंयों की समस्या?



  • हर दिन अधिक समय धूप में बिताना

  • स्मोकिंग करना खासतौर पर चेन स्मोकर होना

  • गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से

  • हेयर रीमूवल के कारण

  • ऐंटिबायोटिक दवाओं का अधिक सेवन करने से

  • शरीर में विटमिन्स की कमी के कारण


झाइयां हटाने के घरेलू तरीके



  • यहां जो भी घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं, उन्हें आपनी त्वचा की प्रकृति के अनुसार अपनाएं. साथ ही सीधे चेहरे या गर्दन पर कोई लेप लगाने से पहले कलाई (Wrist) पैच

  • टेस्ट करके देखें. यानी पहले कलाई पर 10 मिनट के लिए इसे लगाकर देखें, कोई समस्या ना हो तभी त्वचा पर लगाएं.

  • यहां बताई गई विधियां आपकी त्वचा से झाइयां हटाने में तभी अधिक प्रभाव दिखा पाएंगी, जब आप झाइयों के असल कारण को दूर करें. यानी स्मोकिंग या किसी अन्य आदत के कारण यह समस्या है तो इन आदतों से बचें और लाइफस्टाइल को सही रखें.


हल्दी पाउडर का उपयोग करें
झाइयों की समस्या दूर करने में हल्दी का उपयोग दो तरह से किया जाना चाहिए. पहला तरीका है कि आप हर रोज रात को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ एक चौथाई चम्मच हल्दी का सेवन करें.


दूसरी विधि यह है कि आप नींबू और शहद के साथ हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे झाइयों सहित पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद ताजे पानी से धोकर साफ कर लें. ऐसा हर दिन करना है.


ऐलोवेरा और शहद का उपयोग


आप ऐलोवेरा जेल और शहद को मिलाकर कम से कम 10 मिनट के लिए रख दें और फिर इस पेस्ट को 25 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें. 15 दिन तक यह विधि नियमित रूप से अपनाएं आपको जरूर लाभ मिलेगा.


संतरे के छिलके और चंदन पाउडर 


आप संतरे के छिलकों से तैयार पाउडर और चंदन पाउडर को गुलाबजल, शहद और ऐलोवेरा जेल के साथ मिलाकर तैयार करें. इस लेप को हर दूसरे दिन चेहरे पर लगाएं. इससे आपका रूप भी निखरेगा और झाइयां भी दूर हो जाएंगी.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: चांद की तरह चमकेगा आपका रूप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान


यह भी पढ़ें: क्यों होती है डैंड्रफ की समस्या, क्या है इसका पर्मानेंट इलाज