लाल चीटियां दिखने में जितनी छोटी होती है, उतना ही ज्यादा आतंक मचाती है. अगर बड़ी संख्या में इन चीटियों की घर में एंट्री हो जाए तो घर में रखी चीजों को ये खराब करने लग जाती हैं. ये न सिर्फ खाने की चीजों पर हमला बोलती हैं, बल्कि इंसान के संपर्क में आने पर उनकी त्वचा पर काट भी लेती हैं, जिससे खुजली और जलन की समस्या पैदा हो जाती है. वैसे तो इन्हें घर से भगाने के लिए मार्केट में बहुत से कीटनाशक मौजूद हैं. हालांकि अगर आप बिना मारे इन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि बिना मारे लाल चीटियों को घर से बाहर कैसे निकाला जा सकता है?


ऐसे भगाएं घर से लाल चीटियां


1. हल्दी और फिटकरी: लाल चीटियों को घर से निकालने के लिए फिटकरी और हल्दी को बराबर मात्रा मिला लें और फिर दोनों के मिक्सचर से एक पाउडर तैयार कर लें. इस पाउडर को घर के उन हिस्सों पर अच्छे से छिड़क दें, जहां पर अक्सर लाल चीटियों का जमावड़ा लगा रहता है.


2. संतरा: संतरा भी आपकी चीटियों का भगाने में मदद कर सकता है. आपको सबसे पहले संतरे का रस लेना है और फिर इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाना है. इस मिक्सचर का छिड़काव आपको घर की उन जगहों पर करना है, जहां लाल चीटियां अक्सर मंडराती रहती हैं. लाल चीटियों को भगाने के लिए आप कीनू और नींबू जैसे खट्टे फलों को भी यूज कर सकते हैं.


3. लहसुन: लहसुन की महक चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. यही वजह है कि इन्हें घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस लहसुन को पीसकर इसका रस निकालना होगा और फिर इस रस का छिड़काव चीटियों वाली जगह पर करना होगा. 


4. नमक: बहुत कम लोगों को मालूम है कि पोछा लगाते वक्त अगर पानी में थोड़ा सा नमक डाल दिया जाए तो इससे चीटियों को दूर भगाने में काफी मदद मिल सकती है. 


5. सिरका: सिरके में बराबर मात्रा में ही पानी मिलाएं और फिर इसका छिड़काव उन जगहों पर करें, जहां चीटियां भारी तादाद में मंडराती रहती हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Ghee Purity Check: घी असली है या नकली, इन आसान तरीकों से घर बैठे लगाएं पता