डेंगू बुखार मच्छर के काटने से होता है. डेंगू का मच्छर दूसरे मच्छर से काफी ज्यादा अलग होता है. कहा जाता है कि मादा एडीज के काटने पर डेंगू का बुखार होता है. जोकि दुनियाभर में पाया जाता है. मादा एडीज इतनी ताकतवर होती है कि वह गर्म से गर्म जगह में सालों तक जिंदा रह सकती है. जिसकी वजह से यह भारत में ज्यादा होती है. यह इंसानों के साथ जानवर को भी काटकर उसे डेंगू का शिकार बना सकती है. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि कैसे पता लगया जाएगा डेंगू वाला मच्छर कौन सा है? चलिए आपको बताते हैं डेंगू के मच्छर में पाए जाने वाली विशेषता.
कैसा होता है डेंगू का मच्छर ?
जिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है उसका नाम है मादा एडीज मच्छर. अब आप सोंचेंगे कि नर एडीज नहीं काता है क्या. तो हमने कई रिसर्च किए जिसमें यह बात का पता नहीं चला कि नर एडीज काटता है. मादा एडीज नॉर्मल मच्छर से काफी ज्यादा अलग होता है. इसके पीठ पर धारियां होती है. यह मच्छर अक्सर तेज रोशनी में काटती है. डेंगू के मच्छर खासकर दिन के समय काटते हैं. वहीं रात के वक्त तेज रोशनी में यह मच्छर काटता है. इसलिए सुबह और रात में तेज रोशनी में खुद को सुरक्षित रखें तो आप डेंगू के मच्छर से बच सकते हैं.
इस मच्छर के साथ एक और खास बात यह है कि यह ज्यादा ऊंचाई तक उड़ नहीं पाती है. यह बस इंसान के घुटने तक ही उड़ पाती है. जब डेंगू फैलने लगे तो ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप पूरे बाजू के कपड़े पहनें और पांव को ढककर रखें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू के मच्छर गंदे नाली या डैम में नहीं पनपते बल्कि साफ-सुथरे पानी में भी पनपने लगगे हैं. इसलिए कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ करें.
कितने दिन में दिखाई देते हैं डेंगू के लक्षण
डेंगू के मच्छर काटने के 2-3 दिन में लक्षण दिखाई देते हैं. एडीज मच्छर के काटने के 3-5 दिन में इसके लक्षण शरीर पर दिखाई देने लगते हैं. जैसे- तेज बुखार, शरीर में दर्द. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब 3 हजार 500 मच्छर की प्रजातियां हैं. इसमें से कुछ ऐसी नस्लें हैं जो बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं. मच्छरों की सिर्फ 6 प्रतिशत प्रजातियां ही मादाएं. जो अपने अंडों के विकास के लिए इंसान का खून पीती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Dengue Fever: डेंगू के मच्छर दिन के वक्त सिर्फ पैर में काटते हैं, जानें हेल्थ एक्सपर्ट क्या देते हैं लॉजिक?