एक्सप्लोरर
Advertisement
Asafoetida: हींग की पहचान करने में हो रही है मुश्किल, तो ये है आपकी समस्या का हल
Asafoetida: अगर आप असली और नकली हींग की पहचान करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं बहुत ही आसान टिप्स. ये फॉलो कर आप आसानी से असली और नकली इनकी पहचान कर सकते हैं.
Tips To Identify Asafoetida: हींग भारतीय घरों के किचन का एक अभिन्न हिस्सा है. साधारण से खाने में भी हींग टेस्ट ला देती है और खाने के टेस्ट को दोगुना कर देती है. हींग की सबसे खास बात यह है कि ये सेहत के लिए भी लाभदायक होती है लेकिन आज के समय में बाजार में असली के साथ-साथ नकली हींग भी मिलने लग गयी है.
ज्यादातर लोग गलती से नकली हींग खरीद लेते हैं जिसमें न कोई स्वाद होता है न खुशबू. तो अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है या असली और नकली हींग की पहचान करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बहुत ही आसान से टिप्स. इन टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से असली और नकली इनकी पहचान कर सकते हैं.
कीमत
असली या नकली हींग को पहचानने का सबसे बेस्ट तरीका है उसकी कीमत. असली हींग बहुत मंहगी आती है और कुछ ही चुनिंदा दुकानों पर मिलती है. नकली हींग आपको कहीं भी मिल जाएगी. नकली हींग, असली हींग से कीमत में कम होती है.
हींग का रंग
हींग की पहचान आप उसके रंग से कर सकते हैं. आपको बता दें कि असली हींग का रंग हल्का भूरा होता है. अगर इसके अलावा आपको हींग किसी दूसरे रंग की मिले तो समझ लीजिए कि वो हींग नकली है.
महक से पता करें
असली हींग की अगर आपने कभी सुंगध ली हो तो आपको पता होगा कि हींग कितनी तेज महक वाली होती है. अगर हींग से तेज महक नही आ रही तो समझ लीजिए हींग नकली है.
जलाकर देंखे
हींग की क्वालिटी चेक करने के लिए आप उसे जला कर देख सकतें हैं. अगर हींग जल जाती है तो असली है और अगर नहीं जलती तो नकली है.
यें भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion