Health Tips: क्या है ऑर्गेनिक फूड, कैसे करें ऑर्गेनिक फूड की पहचान
What Is Organic Food: आजकल ऑर्गेनिक फूड को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है. जानिए क्या है ऑर्गेनिक फूड इसे कैसे तैयार किया जाता है और इसके फायदे क्या हैं?
![Health Tips: क्या है ऑर्गेनिक फूड, कैसे करें ऑर्गेनिक फूड की पहचान How To Identify The Organic Food Fruits And Vegetables Differentiate Organic And Non Organic Food Health Tips: क्या है ऑर्गेनिक फूड, कैसे करें ऑर्गेनिक फूड की पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/6230b93a0771bf460891d4b5ece88c451657541732_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Identify Organic Food: हमारा खान-पान शरीर के विकास में मदद करता है. हालांकि पिछले कुछ सालों से खानपान को लेकर लोगों ने बहुत लापरवाही बरतनी शुरु कर दी है, लेकिन कोरोना के बाद लोगों को काफी समझ आने लगा है कि हेल्दी रहना कितना जरूरी है. अब लोग पोषणयुक्त खाने को अहमियत देने लगे हैं. ऐसे में लोगों का रुख ऑर्गैनिक फूड और केमिकल फ्री खाद्य पदार्थों की ओर काफी बढ़ रहा है. ये सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है. आजकल लोग ऑर्गेनिक फूड खाने लगे हैं. ये कोई ट्रेंड नहीं है बल्कि ये सही तरीका है चीजों को हेल्दी तरीके से खाने का और उन्हें हेल्दी रखने का. आइये जानते हैं क्या है ऑर्गेनिक फूड और ऑर्गेनिक फूड की कैसे पहचान करें?
क्या है ऑर्गैनिक फ़ूड?
सबसे पहले आप ऑर्गैनिक (जैविक) शब्द को समझें. ऑर्गैनिक एक तरह की प्रक्रिया है, जिसमें बिना किसी कृत्रिम कीटनाशक और उर्वरक के खाद्य पदार्थों को तैयार किया जाता है. जो लोग ऑर्गैनिक खेती करते हैं वो फसलों को कीट-पतंगों और बीमारियों से बचाने के लिए नेट का उपयोग करते हैं. खेती में गोबर की खाद का दूसरी तरह की प्राकृतिक खादों का उपयोग किया जाता है. जबकि नॉन-ऑर्गैनिक फ़ूड्स में हानिकारक केमिकल्स, कीटनाशक और खाद का प्रयोग किया जाता है. इस तरह के खाद्य पदार्थों से सेहत को बहुत नुकसान हो रहा है. अगर आप ऑर्गैनिक खेती की शुरूआत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खेती को कम से कम दो साल के लिए खाली छोड़ना पड़ता है. जिससे कीटनाशक पूरी तरह से खत्म हो जाए.
ऑर्गेनिक फूड की कैसे करें पहचान?
आप सिर्फ देखकर ये पता नहीं लगा सकते हैं कि कौन सा फूड ऑर्गैनिक है और कौन सा कैमिलकल वाला है. वैसे ऑर्गैनिक फ़ूड्स सर्टिफाइड होते हैं. ऐसे खाद्य पदार्थों के ऊपर स्टीकर या फिर ऑर्गेनिक लिखा होता है. अगर आप इन्हें खाते हैं तो स्वाद से पता कर सकते हैं. ऑर्गेनिक सब्जियां जल्दी पकती हैं और मसालों में तेज खुशबू होती है.
ऑर्गेनिक फूड क्यों है फायदेमंद
1- ऑर्गैनिक फूड बिना किसी हानिकारक तत्वों के तैयार होते हैं जो बहुत फायदेमंद होते हैं.
2- ऑर्गेनिक फूड में एंटी-ऑक्सिडेंट्स, विटामिन बी कॉम्लैक्स, प्रोटीन, कैल्शियम, ज़िंक और आयरन जैसे कई मिनरल्स पाए जाते हैं.
3- ऑर्गेनिक फूड खाने से माइग्रेन, हार्ट संबंधी बीमारियां, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.
4- ऑर्गेनिक फूड खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे शरीर कई बीमारियों से बच जाता है.
5- ऑर्गैनिक फूड खाने से त्वचा में निखर आता है और मोटापा कम होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Unhealthy Foods for Kids: बच्चों को जल्दबाजी में कभी लंच में ना दें ये चीजें, सेहत को उठाना पड़ सकता है नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)