Remedies For Dengue: डेंगू में बकरी का दूध, नारियल पानी और पपीते के पत्ते का रस कितना फायदा करता है?
Increase Platelets: डेंगू में तेजी से प्लेटलेट्स कम होते हैं. ऐसे में लोग घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं. क्या बकरी का दूध, पपीते के पत्तों का जूस और नारियल पानी से प्लेटलेट्स बढ़ते हैं? आइए बताते हैं.
Home Remedies To Increase Platelets In Dengue: बारिश के मौसम में मच्छरों के बढ़ने के साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ते हैं. अगर इन बीमारियों का इलाज समय पर नहीं किया जाए तो जान पर बन सकती है. डेंगू में तेजी से प्लेटलेट्स कम होते हैं. डेंगू होने पर लोग दवाओं के साथ-साथ कई तरह के घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय अपनाते हैं. बकरी का दूध पीने से प्लेटलेट्स बढ़ता है, वहीं नारियल पानी और पपीते के पत्ते का रस भी डेंगू में फायदेमंद माना जाता है. आइये जानते हैं क्या वाकई बकरी के दूध, नारियल पानी और पपीते के पत्ते के रस से प्लेटलेट्स बड़ते हैं.
क्या बकरी के दूध से बढ़ती हैं डेंगू में प्लेटलेट्स
डेंगू के मरीज बढ़ते ही बकरी का दूध महंगा होने लगता है. बकरी का दूध डेंगू में फायदेमंद होता है. इससे प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ते हैं. बकरी के दूध में विटामिन बी12, बी6, विटामिन सी और विटामिन डी की मात्रा कम होती है. इसमें फोलेट को बाइंड करने वाले अवयव पाए जाते हैं यानि ये फोलिक एसिड से भरपूर होता है. बकरी का दूध पचाने में आसान होता है और इससे ब्लड सेल्स बढ़ते हैं. इसमें एक खास प्रोटीन होता है जो प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद करता है.
क्या नारियल पानी पीने से बढ़ती हैं प्लेटलेट्स
एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेंगू होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए नारियल पानी पीने की सलाह दी जाती है. नारियल पानी में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. हालांकि ऐसे तथ्य सामने नहीं आए कि डेंगू में नारियल पानी पीने से प्लेटलेट्स बढ़ती हैं.
क्या पपीता के पत्तों के रस से बढ़ती हैं प्लेटलेट्स
डेंगू और मलेरिया में जब शरीर में प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं तो लोग पपीते के पत्ते का रस पीने की सलाह देते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि पपीता के पत्तों में विटामिन सी, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और पपैन नामक एक कम्पाउंड होता है जिससे प्रोटीन को डाइजेस्ट करने में मदद मिलती है. पपीते के पत्तों में फ्लैवोनॉइड्स भी होता है. ये सारे पोषक तत्व शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )