नई दिल्ली: हवा और कम तापमान से शरीर को बचाने के लिए सर्दी के मौसम में हम सब कुछ ना कुछ उपाय जरूर करते हैं. पहनावे के साथ खानपान में गर्म पेय या फिर गर्म खाद्य पदार्थ की खुराक बढ़ा देते हैं. जो खाद्य या पेय पदार्थ गर्मियों में लोग खाने से बचते हैं, सर्दी के मौसम में खाना शुरू कर देते हैं. सूप, मेवा, अंडे, कॉफी या चाय का इस्तेमाल बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सर्दी में अंडे खाने के क्या फायदे हैं?


 तो रोज खाओ अंडे, संडे हो या मंडे


शोधकर्ता, सर्दी में अंडे खाने को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक मानते हैं. उनका कहना है कि अंडा बीमारियों से लड़ने में मददगार साबित होता है. एक अंडे में छह ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है. अंडे की चिकनाई इंसान को मोटापे से बचाती है. यही चिकनाई शरीर को गर्मी मुहैया कराती है.


अंडे में विटामिन डी भी काफी मात्रा में पाया जाता है. आमतौर पर सर्दी में धूप की कमी होने से शरीर में विटामिन डी भी कम हो जाता है. इसके चलते हड्डियों और जोड़ों में दर्द की शिकायत बढ़ जाती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि सर्दी के मौसम में बहुत सारे बैक्टीरिया इंसानों को बीमार करते हैं. मगर अंडों में प्राकृतिक रूप से कुछ ऐसे तत्व पाये जाते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता रखते हैं.


इसलिए अगर आप सर्दी में अंडे का सेवन कर रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं. ये आपके स्वास्थ्य में बीमारी से लड़ने की क्षमता में इजाफा ही करता है. तो 'रोज खाओ अंडे, संडे हो या मंडे.'


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.