Home Remedies For Soft Skin: सर्दी के मौसम में त्वचा का रूखा होना एक ऐसी समस्या है, जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को रूखेपन की समस्या अधिक परेशान करती है, क्योंकि पुरुषों की तुलना में इनकी स्किन नैचुरली काफी सॉफ्ट होती है. रूखेपन की इस समस्या से बचने के लिए ज्यादातर लोग मार्केट में मिलने वाले उत्पादों का उपयोग करते हैं. हालांकि पिछले कुछ दशकों में ही ये चलन काफी बढ़ा है, इससे पहले दादी और नानी के बताए हुए घरेलू नुस्खों से ही स्किन की देखभाल की जाती थी.


आज हम आपके लिए दादी मां के नुस्खों की पोटली से ऐसा ही नुस्खा निकालकर लाए हैं. जो आपकी स्किन को केमिकल के असर से बचाता है और प्राकृतिक रूप से आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाता है. यह त्वचा पर इतना जेंटली वर्क करता है कि आप इसे बच्चों की त्वचा पर भी बेफिक्र होकर लगा सकते हैं. यहां जानें, इस घरेलू मॉइश्चराइजर को कैसे बनाना है और किस विधि से त्वचा पर लगाना है...


घर में मॉइश्चराइजर बनाने की विधि क्या है?


स्किन को नैचरल केयर देने के लिए आप घर में जो मॉइश्चराइजर बना सकते हैं, उसके लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है...



  • ग्लिसरीन

  • गुलाबजल

  • नींबू का रस

  • ये सभी चीजें स्किन को केमिकल युक्त अन्य कॉस्मेटिक्स की तरह कोई साइडइफेक्ट नहीं देती हैं. स्किन में गहराई तक जाकर त्वचा को नमी और पोषण देती हैं साथ ही स्किन मॉइश्चर को लॉक करने का काम भी करती हैं.


ऐसे बनाएं



  • ग्लिसरीन और गुलाबजल को बराबर मात्रा में लेकर एक कांच की शीशी या जार में भर लें.

  • यदि आपने आधा कप मिक्स तैयार किया है तो इसमें आपको नींबू का रस एक चम्मच डालने की जरूरत होगी. 

  • यदि आप एक कप मिक्स तैयार कर रहे हैं तो इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं. यहां कप का साइज एक चाय का कप मानकर चलें.
     
    कैसे उपयोग करें?

  • इस घरेलू मॉइश्चराइजर को आप कम से कम दिन में दो बार त्वचा पर जरूर लगाएं. 

  • रात को सोने से पहले इसे चेहरे और हाथों पर लगाएं.

  • सुबह बाथ लेने के बाद इसे फिर से अप्लाई करें. आप इस मॉइश्चराइजर को चेहरे, गर्दन और हाथों के अलावा पूरी बॉडी पर भी अप्लाई कर सकते हैं.

  • यह मिक्स पूरी तरह सेफ है और आप बेझिझक होकर इसे बच्चे की त्वचा पर भी लगा सकते हैं.

  • कुछ लोगों की स्किन बहुत संवेदनशील होती है और नींबू इनकी त्वचा को रास नहीं आता है. यदि आपके साथ ऐसा है तो आप नींबू बिना मिलाए भी इसका उपयोग कर सकते हैं.

  • इस बात का ध्यान रखें कि एक बार इस मिक्स को तैयार करने के बाद आप 7 दिन तक इसका उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद दोबारा फ्रेश मिक्स तैयार करें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: जिन्हें अक्सर कील-मुहासों की समस्या रहती है, वो ब्यूटी प्रॉडक्ट चुनते वक्त ये खास चीजें जरूर देखें