Veins Strong Tips : शारीरिक क्रियाओं को बेहतर करने के लिए नसों का स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी है. नसों के जरिए ही हमारे शरीर के अंगों में ब्लड और ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर तरीके से होता है. ऐसे में अगर नसें कमजोर हो जाएं तो इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए नसों को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है. अगर आपकी नसें कमजोर हैं तो इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपायों की मदद लेनी चाहिए. इन उपायों की मदद से आप नसों को मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-


नसों को मजबूत कैसे करें?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसों को मजबूत करने के लिए संतुलित आहार लेना बहुत ही जरूरी है. खासतौर पर अपने आहार में फाइबर युक्त चीजों को शामिल करेँ. वहीं, आयरन से भरपूर आहार भी जरूरी होता है. इसके अलावा कई अन्य तरीकों से नसों को मजबूत किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-


संतुलित आहार


नसों को मजबूत करने के लिए विटामिन सी से भरपूर आहार जैसे- गोभी, ब्रोकली, पाइनएप्पल, संतरा, विटामिन सी जैसे आहार का सेवन करें. इस तरह के फूड्स नसों को मजबूत बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं. इसके अलावा अपने आहार में ओटमील, ब्राउन राइस, ब्रोकली, एवोकाडो, दालें जैसी चीजों को शामिल करें. 


सेंधा नमक के पानी से सिंकाई


नसों को मजबूत बनाए रखने के लिए सेंधा नमक के पानी से सिंकाई करें. यह मांसपेशियों और नसों के बीच के संतुलन को बेहतर कर सकता है. इसके अलावा सेंधा नमक में मैग्नीशियम और सल्फेट पाया जाता है, जो नसों को मजबूत कर सकता है. 


सरसों के तेल से मालिश


नसों में दर्द या फिर सूजन से राहत पाने के लिए सरसों के तेल से मसाज करेँ. सरसों तेल की गरमाहट नसों को मजबूत बनाए रखने में मददगार हो सकता है. 


ये भी पढ़ें:


Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर दिल्ली के इन मंदिरों में कर सकते हैं बप्पा के दर्शन, विघ्ननों को दूर करेंगे बप्पा


Juvenile Arthritis: ये लक्षण दिखें तो समझ जाएं कि बच्चों को प्रभावी कर रहा है आर्थराइटिस, जानें क्या है इलाज