आंखें बताती हैं आपके शरीर का हाल, जानें कैसे बदलता रंग देता है बीमारी का संकेत
Know Disease from Eyes : आंखों का बदला रंग कई तरह की समस्याओं का संकेत देता है. तो यहां कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है, जो कई गंभीर समस्याओं का संकेत देते हैं.
Health News: आंखे न सिर्फ देखने के लिए बल्कि शरीर की स्थिति दिखाने का भी काम करती हैं. आंखों को शरीर का आईना भी कहा जाता है. दरअसल, आंखों की स्थिति को देखकर शरीर की बीमारियों के बारे में भी पता लगाया जा सकता है. दरअसल, आंखों को रंग बताता है कि आप किस बीमारी से पीड़ित हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि जब किसी को पीलिया होता है या फिर लिवर खराब हो जाता है, तो आंखों को रंग बदल जाता है और पीला हो जाता है. तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आंखों का बदला रंग किन बीमारियों का संकेत देता है, तो चलिए जानते हैं.
हाई कोलेस्ट्रॉल
यदि किसी को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है, तो उसकी आंखों के आइरिस के चारों और ग्रे, सफेद या फिर नीले रंग का घेरा बनने लगता है. इसे मेडिकल भाषा में आर्कस सेनिलिस कहते हैं. इसे देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपको हार्ट डिजीज, कोलेस्ट्रॉल और स्ट्रोक का खतरा तो नहीं है.
ब्लड प्रेशर बढ़ना
अगर आंखों के ब्लड वेसेल्स डैमेज नजर आते हैं, तो ये हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का संकेत होता है. इस समस्या में आंखों के आसपास सूजन होने लगती है, इसके साथ स्किन थोड़ी सिकुड़ी हुई भी नजर आने लगती है. आंखों के आसपास दिखने वाले यह लक्षण स्ट्रोक, हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी दिख सकते हैं.
थायराइड
आंखों के बदला रंग थायराइड के बारे में भी बताता है. दरअसल, यदि किसी व्यक्ति को थायराइड की समस्या होती है, तो उसकी आंखें लाल हो जाती है. साथ ही आंखों के आस-पास खुजली की परेशानी भी हो जाती है. इसके अलावा आंखों के आस-पास के एरिया पर आने वाली सूजन भी थायराइड की समस्या के बारे में बताती है.
यह भी पढ़ें:
क्यों झड़ते हैं बाल? जानें, कैसे रोका जा सकता है हेयर फॉल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )