How To Lighten Elbows: महिला हो या पुरुष चेहरे की खूबसूरती के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं .चेहरे के रंग को लाइट करने के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार हाथों की कोहनी की वजह से खूबसूरती में दाग लग जाती है. कोहनी का कालापन शर्मिंदगी की वजह बन जाता है. यs देखने में काफी भद्दा लगता है इसे हटाना भी काफी मुश्किल होता है. अगर आप भी काली कोहनी की समस्या से परेशान है तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आपको कोहनी की स्किन टोन लाइट करने में मदद मिलेगी लिए.
नींबू-नींबू एक के नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. इसका इस्तेमाल करके आप डेड स्किन सेल्स को निकाल सकते हैं. इसमें विटामिन सी मौजूद होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है. यह नई कोशिकाओं के विकास में भी मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नींबू को काटकर अपने कोहनी पर मसाज करने के बाद कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें. इसके अलावा आप नींबू के रस में कुछ शहर के बूंद भी मिल सकते हैं. इस मिक्सचर को प्रभावित जगह पर लगे और कुछ देर के बाद ठंडे पानी से साफ कर लें.
टमाटर- टमाटर का इस्तेमाल करके भी आप काली कोहनी से छुटकारा पा सकते हैं, टमाटर में विटामिन सी और विटामिन ए मौजूद होता है. यह स्किन लाइट करने की क्षमता रखता है. इसमें मौजूद लाइकोपीन स्किन के टोन को बेहतर बनाता है.इसे इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को मिक्सर में पीस लें. फिर 20 मिनट तक कोहनी पर लगाकर रखें. कुछ देर के बाद पानी से इसे साफ कर लें. हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करने से कोहनी के कालेपन दूर हो जाएंगे .
हल्दी और नींबू-हल्दी और नींबू का पेस्ट लगाकर भी कोहनी के कालेपन को दूर किया जा सकता है. हल्दी पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं.इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. 15 से 20 मिनट तक सूखने दें जब सुख जाए तो स्क्रब करके साफ कर लें. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर में मेलेनिन की गतिविधि को रोकता है जिससे रंग साफ होता है.
बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा क्लींजर की तरह काम करता है.इसमें स्किन लाइटिंग गुण होते हैं. इससे पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है और प्रभावित अंग साफ हो जाता है. बेकिंग सोडा को दूध में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं और 20 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से साफ कर ले.
आलू का रस-आलू का रस रोजाना काली कोहनी पर लगाने से समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आलू का रस निकालकर प्रभावित जगह पर 10 से 15 मिनट लगा कर रखें. धोने के बाद इस पर मॉइश्चराइजर लगा लें. इससे कालापन दूर हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: दुनिया का पहला मामला- रोबोट के जरिए महिला को ट्रांसप्लांट किया यूट्रस, अब महिला को बच्चा हुआ