Orange Peel Toner: संतरा एक ऐसा फल है जिसमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. इसके सेवन से ना सिर्फ सेहत को फायदा मिलता है बल्कि त्वचा पर भी निखार आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरा के साथ-साथ इसके छिलके भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. इसके छिलके में भी कई ऐसे गुण मौजूद हैं,जो त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं. संतरे के छिलके में विटामिन सी ,फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल जैसे कई पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में होते हैं और ये सारे पोषक तत्व चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. आप संतरे के छिलके से एक बढ़िया टोनर बना सकती हैं जिससे आपकी त्वचा को खूब फायदा मिल सकता है.


कैसे बनाएं टोनर


अमूमन लोग संतरा खाने के बाद इसके छिलके को वेस्ट समझकर फेंक देते हैं. लेकिन आप ऐसी गलती ना करें. आप संतरे के छिलके से बने टोनर से मुंहासे दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, झुर्रियां सहित और भी कई समस्याएं दूर हो सकते है. इसके अलावा ये अन इवनटोन  को भी ठीक करने का काम करता है. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे इससे फेस टोनर तैयार किया जाता है.


सामग्री



  • संतरे के छिलके एक कप

  • 7 से 8 पुदीने की पत्तियां

  • एक चम्मच विटामिन ई तेल

  • दो चम्मच गुलाब जल 


बनाने की विधि



  • सबसे पहले संतरे के छिलके को एक गिलास पानी में उबालें.

  • जब ये हल्का उबलने लगे तो इसमें पुदीने की पत्तियां भी डाल दें.

  • लगभग 10 मिनट तक उबालने के बाद गैस बंद कर दें.

  • अब इस पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें.

  • इसमें गुलाब जल और विटामिन ई ऑयल भी मिला लें.

  • फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर रेफ्रिजरेट करें, तैयार है आपका संतरे के छिलके से बना टोनर

  • टोनर इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं.

  • रात में सोने से पहले चेहरा वॉश करें और इसे स्प्रे करके सो जाएं.

  • इसके नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे पर जबरदस्त निखार आएगा, पिगमेंटेशन और दाग धब्बे दूर सकते हैं


ये भी पढ़ें: पैरों में रहती है सूजन, तो तुरंत करा लें ये दो जरूरी जांच, वरना बढ़ती चली जाएगी किडनी की बीमारी