No Tension: गेस्ट आने वाले हैं, घबराए नहीं ऐसे मिनटों में आपे गंदे रूम को करें साफ
No Tension: अपने घर को अचानक आने वाले गेस्ट के पहले कैसे मिनटों बनाए साफ-सुथरा आइए जानें.
How To Make Your Home Look Clean: घर में गेस्ट आने वाले हैं और आप यह समझ नहीं पा रहे हैं कि कमरे की सफाई कहां से शुरू करें और कहां खत्म! तो आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनके जरिए आप कुछ ही समय में कमरे की सफाई कर सकते हैं. जी हां, अचानक ही किसी गेस्ट का फोन आ जाए कि वह आपके घर आ रहे हैं तो टेंशन तो हो ही जाती है, पर घबराए नहीं.
दरअसल गंदे कमरे का साफ कर आप पाॅजिटीव इंप्रेशन कैसे बनाएंगे आज हम आपको बताएंगे. हम यहां बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप अपने घर को मिनटों में साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज बना सकते हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
सबसे पहले गंदे स्पाॅट को सलेक्ट करें
घर में सबसे ज्यादा गंदा एरिया लिविंग रूम, किचन या बेडरूम होते हैं. सबसे पहले इनमें से सबसे गंदे एरिया को चुन कर उसकी सफाई करें.
बरतन साफ करें
किचन में गेस्ट के घुसते ही आपके गंदे सिंक पर नजर पड़ेगी तो यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. इसलिए फैले हुए बरतनों को जल्दी से साफ करें. सिंक साफ रहेगा तो आपका किचन एरिया भी क्लिन दिखेगा. काउंटर को भी साफ कपड़े से क्लीन करना ना भुले.
सभी दरवाजों को कर दें बंद
जी हां, दरअसल आपने अगर किसी एरिया की हड़बड़ाहट में सफाई नहीं भी की है तो घबराए नहीं. आप उन एरिया के दरवाजों को बंद कर दें। ऐसे वहां की गंदगी नजर नहीं आएगी. और आपका काम भी बन जाएगा.
बिस्तर सही करना
गेस्ट को आप किसी कमरे में आने से रोक नहीं सकते. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बेडरूम का बिस्तर जरूर बना लें.
रूम फ्रेशनर स्प्रे करें
और आखिर में आता है रूम फ्रेशनर. जी हां, जब पूरी तरह से रूम साफ सुथरा नजर आ रहा हो तो गेस्ट के जस्ट आने से पहले कमरों में रूम फ्रेशनर स्प्रे करना न भुलें. इससे गेस्ट के साथ आपका मूड भी अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें:
Easy Tricks: जिम में बिना पसीना बहाएं, घर बैठे कर सकते हैं वैट लाॅस
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )