Bladder Cancer Signs: कैंसर एक घातक बीमारी है, इस रोग से समय पर पता चलने के बाद भी ठीक होना काफी मुश्किल होता है. बात करें ब्लैडर कैंसर की तो इस कैंसर का खतरा महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में होता है. अगर इस कैंसर का शुरुआती स्टेज पर ही पता चल जाता है तो इससे फैलने से रोका जा सकता है. आज इस आर्टिकल में बताएंगे कुछ ऐसे लक्षण जिनकी मदद से आप इस बीमारी के जानलेवा परिणामों से बच सकते हैं. 


यूरिन की थैली में इस तरह पनप सकता हैं कैंसर


ब्लैडर कैंसर की शुरूआत में आपके यूरिन में बदलाव दिखने लगते है. इस दौरान पेशाब के पैटर्न में बदलाव हो सकता है, इसके अलावा पेशाब के साथ खून आने की समस्या भी हो सकता है. ब्लैडर कैंसर सिगरेट पीने की वजह से होता है. इस कैंसर के फैलने से पहले ही अगर इसका जल्दी पता चल जाए तो इसका इलाज संभव होता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपके यूरिन का कलर बदल रहा है या फिर फीका पड़ गया है और खून आ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से चेक कराना चाहिए. 


इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज


अगर पेट के निचले हिस्से में आपको कभी-कभी दर्द महसूस हो रहा है तो इसे हल्के में ना लें. साथ ही यूरिन में जलन और रुक-रुक कर आना भी ब्लैडर कैंसर की शुरूआत हो सकती है. इस कैंसर का खतरा उन लोगों को ज्यादा रहता है जो बहुत ज्यादा स्मोक करते हैं. साथ ही 60 से 70 साल की उम्र के लोगों को भी इस बीमारी का रिस्क ज्यादा रहता है. ब्लैडर कैंसर से बचने का तरीका है कि जितना हो सके खुद को हाइड्रेट रखें और धूम्रपान करना छोड़ दें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Mirgi Ka Dora: मिर्गी का दौरा आने पर तुरंत करें ये काम, आपके लिए जानना हैं बेहद जरूरी