उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. इन दिनों हीट वेव के कारण लोगों का हाल बेहाल है. लोगों को चक्कर और कमजोर की शिकायत अक्सर देखने को मिल रही है. इस भीषण गर्मी की वजह से लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं. हीट वेव चल रहा है लेकिन इस मौसम में भी लोग सर्दी-खांसी जुकाम से काफी ज्यादा परेशान है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि कैसे इस बीमारी से बचा जाए?


गर्मी में सर्दी-जुकाम के कारण


गर्मी में अक्सर खानपान में लापरवाही की जाती है. इस दौरान इम्युनिटी कमजोर हो जाती है. कमजोर इम्युनिटी के चक्कर में अक्सर लोग इंफेक्शन के शिकार हो जाते हैं. इस मौसम में ऐसे खाना खाना चाहिए जो एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C से भरपूर होते हैं. इसे खाने से इम्युनिटी बेहतर होती है. गर्मी के कारण जुकाम की समस्या होती है. 


डॉक्टर्स के मुताबिक सर्दी-जुकाम के दौरान साफ-सफाई का खास ख्याल रखें. साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखेंगे तो एलर्जी के शिकायत हो सकते हैं. 


आजकल लोग लगातार ऑफिस में रहते हैं. आदमी लगातार एसी में रहता है और फिर धूप में निकलता है तो शरीर का टेंपरेचर अचानक से अप-डाउन होता है. ऐसे में सर्दी-गर्मी और समर कोल्ड का कारण बन सकता है. गर्मियों में सर्दी-जुकाम के कारण इंफेक्शन होने का खतरा होता है. यह वायरस हवा के दौरान फैलने लगते हैं. 


सर्दी-जुकाम के कारण लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है. इसके कारण बार-बार खांसी उठना, गले में दर्द और सिरदर्द की शिकायत होने लगती है. 


गर्मी में सर्दी-खांसी से बचाव के उपाय 


गर्मी में साफ-सफाई का खास ध्यान रखें क्योंकि साबुन से हाथ साफ रखेंगे तो सर्दी-जुकाम कंट्रोल में रहेगी. 


भीड़भाड़ में निकलते वक्त साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. क्योंकि ऐसे वायरस शरीर के अंदर घुसे तो फिर शरीर के लिए नुकसानदायक भी है. 


भीषण गर्मी में सबसे जरूरी है कि शरीर को हाइड्रेटेड रखें. ऐसे खाना और फल खाएं जिसमें मिनरल्स और विटामिन्स भरपूर मात्रा में हो. इससे इम्युनिटी मजबूत रहती है. अगर आप ज्यादा पानी पीते हैं तो इसमें नींबू मिलाकर पिएं. नारियल पानी और लस्सी पिएं.


यह भी पढ़ें: इकलौता बच्चा बोलने लगा है झूठ तो ऐसे छुड़ाएं उसकी आदत, वरना जिंदगीभर होती रहेगी दिक्कत