Summer Health Tips: होली खत्म होने के बाद से ही गर्मी अपने चरम पर पहुंच रहा है. हालांकि रात के वक्त अभी भी ठंड का एहसास होता है लेकिन दोपहर की तेज और चिलचिलाती धूप से हालत खस्ता होने लगी है.अभी से ही जेठ की गर्मी का एहसास हो रहा है.ऐसे में धूप के संपर्क में आने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. सिर दर्द, उल्टी, चक्कर, त्वचा रोग जैसी समस्याएं होने का खतरा बढ़ सकता. ज्यादा देर धूम में रहने के कारण थकान कमजोरी और बेहोशी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं. कुछ लोगों का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है तो कुछ का बीपी लो हो जाता है. गर्मियों के मौसम में ऐसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसे अगर आप अपने रूटीन में फॉलो कर लें तो आप अपने आप को बीमार होने से बचा सकते हैं.आइए जानते हैं इनके बारे में...
ऐसे रखें खुद को हाइड्रेट
गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा लिक्विड इनटेक करें. जूस जलजीरा, लस्सी,दही मिल्क शेक का सेवन करने से आप हाइड्रेट रह सकते हैं, इसके अलावा खूब पानी पिएं.नारियल पानी का सेवन करें. इसके अलावा आप नमक और चीनी का घोल भी पी सकते हैं. ये एख तरह का इलेक्ट्रोलाइट होता है जिससे शरीर में पानी की कमी दूर होती है
विटामिन सी का सेनन करें
विटामिन सी का सेवन बढ़ाएं. नींबू संतरे जैसे फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. क्योंकि विटामिन सी शरीर का तापमान कम करता है. विटामिन सी में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. फ्री रेडिक्लस से बचने के लिए आपके शरीर को एंटीऑक्सीडेंट की जरूरत पड़ती है. आपकी त्वचा सूरज की तेज किरणों और प्रदूषण के खतरे से खुद को बचा सकती है. इसलिए ये जरूरी है कि आप विटामिन सी का सेवन गर्मियों में करें.
हरी सब्जियों का सेवन करें
हरी सब्जियों का सेवन करें. क्योंकि हरी सब्जियों में कैरोटीनॉयड पाया जाता है. इससे शरीर में विटामिन ए बनता है. धूप के बुरे प्रभावों से शरीर को बचाने के लिए हरी सब्जी का सेवन फायदेमंद माना जाता है. हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक पुदीना गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट है. इन्हें सूप दाल पराठा सलाद के साथ और भी तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है. ये आयरन और कैल्शियम से भरपूर होते हैं.इनमें फॉलेट और पानी की मात्रा भी ज्यादा होती.
केले और दही का सेवन
आप गर्मियों में अपने डाइट में केला और दही को भी शामिल कर सकते हैं. दही में प्रोबायोटिक्स मौजूद होते हैं. ये पेट को ठंडा रखते हैं.वहीं दस्त की समस्या से बचने के लिए गर्मियों के दिनों में केले का सेवन कर सकते हैं. केले में फाइबर होता है जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है.
इन चीजों को करें अवॉइड
सबसे पहले तो आप अगर घर से निकल रहे हैं तो ध्यान रहे कि आपको ज्यादा तेल या मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए. मसालेदार खाने से आपका पेट और शरीर गर्म हो जाता है. इसके अलावा ठंडा या फ्रिज में रखे खाने का सेवन से भी बचना चाहिए. इससे आपको सर्द और गर्म की समस्या हो सकती है.हाई प्रोटीन और शुगर युक्त चीजों से भी दूरी बरतनी चाहिए .इसके अलावा गर्मियों के दिन में अगर आप चाय या कॉफी का सेवन कर रहे हैं तो इससे आपको डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आ सकते हैं स्थिति खराब हो सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.