कोरोना वायरस की दूसरी लहर लोगों भारत में तेजी से फैल रही है. कोरोना का डबल म्यूटेंट वायरस अब बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में अगर ये वायरस बच्चों को प्रभावित करता है तो ये काफी परेशान कर सकता है. दरअसल, छोटे बच्चे किसी भी तरह की परेशानी को बता नहीं पाते हैं. इसलिए उन्हें इस संक्रमण से बचाने के लिए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होनी चाहिए.
बच्चे अगर कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उन्हें आप हर तरह की दवा नहीं दे सकते हैं. रेमडेसिविर जैसी दवाएं बच्चों को नहीं दी जा सकती हैं. ऐसे में आप सिर्फ एहतियात बरत कर ही उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं. आइये जानते हैं बच्चों को कोरोना से सुरक्षित कैसे रखें.
कोरोना से बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षित
1- सबसे जरूरी है आप बच्चों को मास्क पहना कर रखें.
2- अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो बच्चों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताएं.
3- इस वक्त बच्चों को घर से बाहर न निकालें.
4- बच्चों को बार-बार हाथ धोने के बारे में बताएं.
5- बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए डॉक्टर से सलाह लें.
बच्चों में कोरोना के लक्षण
1- बच्चे को 1-2 दिन से ज्यादा बुखार रहे.
2- अगर बच्चे के शरीर और पैर में लाल चकत्ते हो जाएं.
3- अगर आपको बच्चे के चेहरे का रंग नीला दिखने लगे.
4- बच्चे को उल्टी-दस्त की समस्या हो.
5- अगर बच्चे के हाथ-पैर में सूजन आने लगे.
ये ट्रिक्स अपनाएं
1- फेफड़े मजबूत बनाने के लिए बच्चों को गुब्बारे फुलाने के लिए दें.
2- बच्चों को पीने के लिए गुनगुना पानी दें, इससे संक्रमण का खतरा कम होगा.
3- अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है तो उसे सांस वाली एक्सरसाइज कराएं.
4- बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खट्टे फल खाने के लिए दें.
5- बच्चों को बैक्टीरियल इंफेक्शन और वायरल इंफेक्शन से बचाने के लिए हल्दी वाला दूध दें.
6- बच्चों को इस बीमारी के बारे में और सावधानी के बारे में समझाएं, डराएं नहीं.
ये भी पढ़ें: कोरोना से ठीक होने के बाद कैसी डाइट लें और क्या एक्सरसाइज करें?