Hair Care Tips For Holi: रंग और गुलाल की मस्ती में हुड़दंग करना जिन्हें पसंद होता है, उन्हें इसमें सिर्फ एक ही डर सताता है और वो है अपनी स्किन और बालों की हेल्थ. क्योंकि रंग के कारण इन दोनों का ही बैंड बज जाता है और हानिकारक केमिकल युक्त रंगों के आफ्टर इफेक्ट्स लंबे समय तक लुक्स पर नजर आते हैं. लेकिन होली मस्ती भी साल में सिर्फ एक दिन होती है... और उस पर भी धमाल ना मचा पाएं तो त्योहार का क्या ही मजा! टेंशन ना लें, यहां आपको वो आसान टिप्स बताए जा रहे हैं, जिनसे आपके बालों पर होली के रंगों का कोई बुरा असर नहीं होगा...


होली के रंग से बालों को कैसे बचाएं?



  • 8 मार्च यानी कल दुल्हंडी है और जमकर रंग खेलने से पहले आप अपने बालों में रात को सरसों तेल लगाकर सो जाएं. यदि रात में इस तेल को ना लगाना चाहें तो सुबह जल्दी उठकर इस ऑइल से सिर में अच्छी तरह मसाज कर लें और इसके बाद ही रंग खेलने जाएं. 

  • ऐसा करने से बालों को होने वाले रंग और गुलाल के डैमेज में कमी आती है और कलर आसानी से बालों से निकल भी जाता है. क्योंकि तेल की चिकनाई आपके सिर की स्किन और बालों पर रंग को चढ़ने नहीं देती. इसलिए आपका हेयर कलर और टैक्सचर भी सही बना रहेगा.


होली के बाद बालों की देखभाल कैसे करें?



  • होली खेलने के बाद जब आप शैंपू कर लें तो अपने बालों में ऐलोवेरा जेल लगा लें. ये जेल पूरी तरह नैचरल और प्योर होना चाहिए. इसके लिए आप ऐलोवेरा लीफ का यूज करें. 

  • आप चाहें तो इंस्टेंट हेयर सीरम का यूज भी कर सकते हैं (How to make hair serum at home). इसके लिए आप एलोवेरा, आंवला और नींबू का रस इन तीनों को मिलाकर मिक्सी में पीस लें. फिर इसे छलनी से छानकर रेशे अलग निकाल दें. छना हुआ वाटरी लिक्विड ही नैचरल हेयर सीरम है. इसे आप डायरेक्टली बालों में लगाएं.

  • इसे बालों की जड़ों के साथ ही लंबाई में भी लगाएं. इसका यूज शैंपू करने के बाद करना है और इसे लगा छोड़ देना है. ये 10 से 15 मिनट में पूरी तरह सूख जाएगा और बालों को रंग के रा हुए डैमेज को तेजी से रिपेयर करेगा. आप इस सीरम का यूज हर दिन कर सकते हैं. यानी होली के बाद भी. क्योंकि ये सीरम हेयर फॉल (Hair Fall) रोकने का रामबाण नुस्खा है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: होली जैसे बड़े त्योहारों पर खूब होती है मिलावट खोरी...ईंट पाउडर, जानवरों की चर्बी और ड्राई स्टार्च, जानें किसमें क्या मिलाया जाता है