Winter Health Care Tips: जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है उन्हें दूसरे लोगों से इंफेक्शन बहुत जल्दी लग जाते हैं. सर्दी के मौसम में ऐसा बहुत बार होता है, जब कोल्ड या फीवर से पीड़ित कोई व्यक्ति आपके आस-पास होता है और गलती से भी वो आपकी तरफ मुंह करके छींक या खांस दे तो कुछ ही घंटे बाद आपको अपने गले में जलन फील होने लगती है, सिरदर्द होने लगता है या फिर बॉडी ऐक शुरू हो जाता है.


अगर आपके साथ ऐसा होता है तो पहली बात तो ये जान लीजिए कि आपका गला बहुत सेंसेटिव है. साथ ही ये भी कि आपकी इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर हो चुकी है. अब यहां ये जानें कि बिना दवाओं के और ढेर सारे नुस्खे अपनाए बिना आप ठीक कैसे हो सकते हैं. यहां आपको ऐसे पानी के बारे में बताया जा रहा है, जिसका उपयोग आपको पूरी सर्दी मौसमी बीमारियों से बचाए रखेगा...


 ऐसे बनाएं विंटर स्पेशल वॉटर


कोल्ड सीजन में हल्दी रहने के लिए आपको जो पानी तैयार करना है, उसके लिए आपको ये 4 चीजें चाहिए...



  • 1 लीटर पानी

  • 4 से 5 मुनक्का

  • आधा चम्मच सौंठ (अदरक का पाउडर)

  • 1 हरी इलायची


तैयार करने की विधि



  • सबसे पहले पानी को गर्म होने रखें और जब पानी अच्छी तरह गर्म हो जाए तब इसमें मुनक्का डालें और फिर हरी इलायची को कूटकर डाल दें. साथ में आधा चम्मच अदरक पाउडर भी डाल दें.

  • अब आप इस पानी को तब तक बॉइल करें, जब तक कि ये 1 लीटर से घटकर 750 एमएल रह जाए.

  • फिर इस पानी को हल्का ठंडा होना दें और जब ये गुनगुना रह जाए तब छानकर बॉटल में भरकर रख लें. दिन में जब भी प्यास लगे इस पानी का सेवन करें.

  • यदि आपको शुगर की समस्या है तो आप मुनक्का ना डालें और सिर्फ हरी इलायची और सौंठ के साथ इसे तैयार करें.


मिलेंगे ढेर सारे फायदे



  • जिन लोगों को सीने पर जलन और एसिडिटी की समस्या रहती है, वे भी इस पानी का सेवन जरूर करें. बाकी फायदों के साथ इस जलन में भी राहत मिलेगी.

  • यदि आपको बार-बार प्यास लगती है, गला सूखता है और पानी पीने के कुछ देर बाद ही यूरिन का प्रेशर बनता है तो आपको इस पानी का सेवन जरूर करना चाहिए. ये मुंह सूखने की समस्या को दूर करने के साथ ही ब्लेडर को हील होने में भी मदद करता है.

  • अपच, गैस, पेट फूलना जैसी शिकायत होना सर्दी के मौसम में बहुत आम बात है. क्योंकि ज्यादातर लोग इस मौसम में फिजिकली ऐक्टिव नहीं रह पाते हैं, इन समस्याओं से बचाने में भी ये पानी बहुत हेल्प करता है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 



यह भी पढ़ें: हैंगओवर या हाई ब्लड प्रेशर, सिरदर्द की वजह कुछ भी हो तुरंत मिलेगा आराम... दिन में एक बार जरूर पिएं ये स्पेशल चाय