How to Reduce Face Fat: चेहरा हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है. क्योंकि इसी को देखकर किसी का हाव-भाव अच्छी तरह से समझा जा सकता है. अधिकतर लोग किसी के स्वभाव से पहले चेहरे से ज्यादा प्रभावित होते हैं. चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और न जाने कितने तरह के कॉस्मैटिक का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि एक चीज है, जो न तो क्रीम से जाती है और न कॉस्मैटिक से. 


दरअसल, हम बात कर रहे हैं चेहरे पर जमी चर्बी की. चेहरी की चर्बी को घटाना इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि ये हमें और आकर्षक बनाता है. भले ही आप दिखने में कितने भी पतले हों, मगर आपका चेहरा भारी है, तो कहीं न कहीं लोग आपको मोटा ही समझते हैं. हालांकि सही टिप्स के जरिए चेहरे पर जमी चर्बी से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में...


चेहरा का मसाज: अगर आप चेहरे की चर्बी को खत्म करना चाहते हैं, तो आपको सुबह उठकर मसाज करना होगा. खड़े होकर या बैठकर 2 से 3 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करें. आप अपनी उंगलियों के जरिए सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश कर सकते हैं. मसाज की शुरुआत माथे से करें और फिर धीरे-धीरे गालों से होते हुए गर्दन तक जाएं. 


मीठी ड्रिंक्स से करें परहेज: शुगर से भरपूर ड्रिंक्स को हमेशा ही सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है. इसका असर चेहरे पर भी देखने को मिलता है. यही वजह है कि अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे से चर्बी छूमंतर हो जाए, तो आपको मीठी या शुगर से भरपूर ड्रिंक्स को पीना कम करना होगा या फिर बिल्कुल ही बंद करना होगा. 


पर्याप्त नींद लेना: हेल्दी लाइफ के लिए सोना बहुत जरूरी होता है. अगर आप चाहते हैं कि चेहरे की चर्बी खत्म हो जाए तो रोज आपको 7 से 8 घंटे तक सोना होगा. अच्छी नींद से आपकी शरीर में जमी चर्बी कम हो जाती है. पर्याप्त नींद नहीं लेने की वजह से आपके शरीर में वॉटर रिटेंशन बरकरार रहता है, जो चेहरे को सुजा देता है. इसलिए सोना बहुत जरूरी है. 


नमक का सेवन: चेहरे की चर्बी को घटाने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि वे नमक का सेवन बहुत ध्यान से करें. अगर आप ज्यादा सोडियम लेते हैं, तो शरीर सूजने लगता है. नमक के सेवन में कटौती से शरीर में पानी का लेवल बरकरार रहता है. इससे चेहरे पर सूजन कम होती है और चर्बी भी घटने लगती है. 


एक्सरसाइज जरूरी: अगर आप रोज एक्सरसाइज करते हैं, तो इसका फायदा न सिर्फ आपके शरीर पर देखने को मिलता है, बल्कि इससे चेहरा भी निखरने लगता है. फिजकली एक्टिव रहने के साथ-साथ आप मेंटली भी हेल्दी रहते हैं. इससे चेहरे पर निखार भी बरकरार रहता है. एक्सरसाइज के साथ-साथ पानी भी भरपूर पीना होता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Moon Light Benefits: सिर्फ सूरज नहीं, चांद की रोशनी में बैठने के भी हैं कई फायदे, शरीर के कई गंभीर रोग हो सकते हैं दूर