Tips To Reduce Frizzy Hair: मानसून के मौसम में वातावरण में नमी के कारण अक्सर बाल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं. फ्रिजी बालों में कंघी करने से बाल टूटते भी काफी ज्यादा है. ऐसे में से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बालों का रूखापन जाने का नाम ही नहीं लेता. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स.


ये टिप्स दूर कर सकते हैं फ्रिजी बालों की समस्या


शैंपू के साथ शहद मिलाएं- ड्राइनेस दूर करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जब भी शैंपू करें अपने रेगुलर शैंपू में शहद का एक छोटा चम्मच मिलाकर सिर में लगाएं. इससे बालों को जड़ों में पोषण भी मिलता है और नमी भी बरकरार रखने में मदद मिलती है. इससे दो मुहें बालों से भी छुटकारा मिल सकता है.


शैंपू में एलोवेरा मिलाएं- बालों से फ्रिजिनेस दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो आपके बालों को नेचुरली चमक दे सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप अपने रेगुलर शैंपू में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा मिलाकर सिर धो लें. इससे बालों को जड़ों में पोषण मिलेगा. हेयर फॉल, फ्रिजी बालों की समस्या दूर होगी. बाल शाइनी नजर आएंगे.


शैंपू में एसेंशियल ऑयल- ड्राइनेस दूर करने के लिए आपको अपने रेगुलर शैंपू में दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाकर लगा सकती हैं. इससे बालों का रूखापन दूर होगा और बाल शाइनी और सॉफ्ट भी बनेंगे. इससे दो मुंहे बालों की समस्या भी दूर होगी.


ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम


1.फ्रिजी बालों को मुलायम बनाने के लिए आप एक चौथाई कप एलोवेरा और बादाम के तेल को मिलाकर बालों में 1 घंटा लगा कर रखें. इससे आपके बाल काफी मुलायम और शाइनी बनेंगे.


2.आप शहद और दही का इस्तेमाल करके भी बालों के रूखेपन से छुटाकारा पा सकती हैं. एक कटोरी में दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद लेकर मिला लें. इसे बालों पर आधा घंटा लगा कर रखें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़े-30 के बाद मां बनना खतरनाक नहीं बल्कि बच्चे को जन्म देने की सही उम्र है, साइंस ने भी लगा दी मोहर