Remove Burn Marks: किचन में खाना बनाते वक्त अक्सर महिलाएं जल जाती हैं. खाना पकाते वक्त कई बार गर्म तेल के छींटे, दूध या फिर किसी गर्म बर्तन के छूने से हाथ जल जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर महिलाओं को हाथों पर आपने जले के काले निशान देखे होंगे. ये निशान आपकी खूबसूरती को कम करते हैं. वहीं कई बार छोटे बच्चे भी लापरवाही की वजह से जल जाते हैं. ऐसे में जलने वाली जगह पर घाव होने के बाद खुजली और निशान पड़ जाते हैं. जले के निशानों को छुड़ाने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह की क्रीम मिलती हैं, लेकिन इनका कुछ खास असर नहीं होता है. अगर आप भी जले के निशान को छुड़ाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय जरूर अपनाएं. आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो जले के निशान को खत्म कर देंगे.
जले के निशान को कैसे हटाएं
1- अगर आपकी स्किन पर कहीं भी जले का निशान पड़ गया है तो उस जगह पर रोजाना नारियल का तेल लगाएं. इससे दाग हल्का पड़ जाएगा और आराम मिलेगा.
2- जले के निशान को हटाने के लिए आप शहद और हल्दी का लेप बना लें. अब इसे जली हुई त्वचा पर डेली लगाएं. इससे धीरे-धीरे जले का निशान हल्का हो जाएगा.
3- जले के निशान पर रोजाना गाजर का रस लगाएं. इससे जले का दाग हल्का पड़ जाएगा.
4- आप जलने वाली त्वचा पर ठीक होने के बाद बादाम का तेल लगाएं. रोजाना बादाम का तेल लगाने से जले के दाग हल्के होने लगेंगे.
5- अंडे का प्रयोग करके भी जली स्कीन को ठीक किया जा सकता है. इसके लिए अंडे के पीले हिस्से को हल्का सा भून कर शहद में मिला निशान पर लगाएं.
6- आप स्किन पर टमाटर और नींबू लगाकर भी दाग-धब्बों को कम कर सकते हैं. टमाटर और नींबू के रस को मिलाकर दाग वाली जगह पर थोड़ी देर लगाएं. 2 घंटे बाद पानी से धो लें.
7- जली स्किन पर प्याज का रस भी लगा सकते हैं. प्याज के रस से जलने के दाग भी हल्के हो जाते हैं.
8- आप जले के निशान को हटाने के लिए लैवेंडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी मुलायम कपड़े में लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदे डालें और लगी रहने दें. इससे दाग दूर हो जाएंगय
9- जले के निशान दूर करने के लिए आप आलू के छिलकों को भी रगड़ सकते हैं. इससे किसी भी तरह के निशानों से छुटकारा मिल जाएगा.
10- जलने के बाद निशान हो गया है तो इस पर भीगी हुई मेथी का पेस्ट बनाकर लगाएं. इसके लिए मेथी के दानों को रात भर भिगो दें और पीस कर लगा लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: झुर्रियों की समस्या हो जाएगी दूर, चेहरे पर लगाएं रोज कच्चा दूध