Disinfect After Covid Recovery: कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जो लोग संक्रमित हो रहे हैं उन्हें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. सबसे पहले कोई भी लक्षण नज़र आने पर खुद से आइसोलेट (Isolation) कर लें. कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें. बच्चों और बुजुर्गों से दूर रहें. अगर आप कोरोना से संक्रमित हैं या रिकवर हो रहे हैं तो भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कोरोना से रिकवर होने के बाद अपने घर को अच्छी तरह से सैनिटाइज और डिसइंफेक्ट कर लें. अगर आपने साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा तो दूसरों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. घर के अन्य सदस्यों को संक्रमण का खतरा हो सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप कोविड-19 से रिकवरी होने के बाद अपने घर को अच्छी तरह से सैनिटाइज कर सकते हैं.


1- मास्क और गलव्स जरूर रहनें- जब भी आप अपने घर को सैनिटाइज करें तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ऐसे में आपको गलव्स और मास्क जरूर पहनना चाहिए. गलव्स पहन कर सफाई करने ने से केमिकल आपकी स्किन टच नहीं होगा. सभी कमरों की अच्छी तरह से सफाई कर लें. इसके बाद झाड़ू और पोंछा लगाएं. फैन चला दें और घर के दरवाजे और खिड़की खोल दें. ध्यान रखें कमरे में वेंटिलेशन ठीक होना चाहिए


2- फ्लोर की सफाई- आपको फ्लोर अच्छी तरह से साफ करना है. इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी में साबुन या सर्फ मिक्स कर लें. इसके साथ ही एक बाल्टी में नॉर्मल पानी भी ले लें. अब एक और बाल्टी में फ्लोर डिस्इंफेक्टर मिला लें. पहले कमरे को साबुन वाले पानी से साफ करें. उसके बाद नॉर्मल पानी से फ्लोर को क्लीन करें और आखिर में फ्लोर डिस्इंफेक्टेंट वाले पानी से पोछा लगा दें. पोंछा के बाद मॉप को पानी से अच्छी तरह क्लीन करके धूप में सुखा दें. 


3-कमरे के सामान की ऐसे सफाई करें- आपको कमरे की हर चीज को सैनिटाइज करना जरूरी है. कमरे में रखे टेबल-चेयर, दरवाजे, खिड़की, स्विच अच्छी तरह सैनिटाइज कर दें. जिन चीजों को आपने टच किया है उसे सैनिटाइज करना सबसे जरूर करें. आप किसी डस्टर को गर्म पानी और डिटर्जेंट से गीला कर लें. उसके बाद सब जगह अच्छी तरह साफ कर दें. बाद में सैनिटाइजर स्प्रे के भी क्लीन कर दें. 


4- गैजेट्स को साफ करें- आपके कमरे और संपर्क में आने वाले सभी गैजेट्स को अच्छी तरह से साफ कर लें जैसे लैपटॉप, टीवी, मोबाइल आदि. अब कॉमन डिसइंफेक्टेंट के इन्हें क्लीन कर लें. गैजेट्स को साफ करते वक्त ध्यान रखें कि क्लीनर या डिसइंफेक्टर अंदर न जाए. डस्टर या वाइप से कंप्यूटर, कीबोर्ड, माउस, टीवी, रिमोट, मोबाइल और फ्रिज के दरवाजे को अच्छी तरह क्लीन कर दें. 


5- इन्हें भी साफ करें- रिकवर होने के बाद आप बेडशीट्स, पिलो कवर, तौलिया को अच्छी तरह धो लें. खिड़की दरवाजों पर लगे पर्दों को वॉश कर लें. खिड़की, दरवाजों को साबुन से क्लीन करें. इसके बाद सोडियम हापोक्लोराइट मिक्स से भी सभी जगह क्लीन कर लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Omicron And Delta: अगर वायरस संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं तो ऐसे पहचानें, आपको ओमिक्रोन हुआ है या डेल्टा