Allergy Causes : घर की इन चीजों से हो सकती है एलर्जी, समय रहते करें बचाव
Health News : एलर्जी से शरीर को कई तरह की परेशानी हो सकती है. इसलिए इससे बचाव करना जरूरी है. आइए जानते हैं घर की किन चीजों से एलर्जी हो सकती है.
Allergy at Home: एयरप्यूरीफायद हवा की क्वालिटी में सुधार करता है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही प्यूरीफायर आपकी एलर्जी को भी बढ़ा सकता है. इसके अलावा ज्यादातर लोग ये समझते हैं कि बारिश के दिनों में मौसम काफी साफ हो जाता है, इससे आपको शुद्ध हवा मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश साफ हवा के साथ अपने साथ कई तरह की एलर्जी को भी लाता है. जी हां, बारिश के सीजन में कई तरह की एलर्जी ट्रिगर होती हैं. इसके अलावा घर के अंदर कई ऐसी चीजें होती हैं, जिससे एलर्जी ट्रिगर हो सकती हैं. आज हम इस लेख में आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जिससे एलर्जी की परेशानियां ट्रिगर होती हैं. साथ ही घर पर मौजूद किन चीजों से एलर्जी की परेशानी होती है?
घर में किस चीज से एलर्जी हो सकती है?
आंखों में खुजली, नाक बहना, छींक आना, सांसों में घरघराहट महसूस होना, एलर्जी का संकेत हो सकता है. अगर आपको घर के अंदर रहकर भी इस तरह की परेशानी महसूस हो रही है तो हो सकता है कि इसका कारण घर की चीजें हों. जी हां, घर की कई ऐसी चीजें होती हैं जो एलर्जी का जिम्मेदार होती हैं. जैसे-
- घर के सामानों पर मौजूद धूल के कण
- पालतू जानवरों का डैंड्रफ
- मोल्ड
- कॉक्रोच ड्रॉपिंग
- रिमोट
- मोबाइल पर जमी धूल इत्यादि.
एलर्जी को कम करने के उपाय
- प्रदूषण बढ़ने के दौरान घर के बाहर बिल्कुल भी न जाएं.
- हाई पॉल्यूशन के दिनों में अपने घर की खिड़कियों और दरवाजों को अच्छे से बंद रखें.
- रोजाना शॉवर लें,
- बाहर से आने के बाद कपड़े धोएं.
- बाहर जाने के दौरान मास्क जरूर पहलें.
- खाना खाने से पहले हाथ धोएं.
- बाहर से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ करें. इत्यादि तरीकों से एलर्जी से बचाव किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें -
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अति दुलर्भ योग बन रहे हैं, धन वृद्धि के लिए इस दिन कर लें ये उपाय
Chanakya Niti: इन 5 लोगों की नींद में कभी न डालें खलल, हो सकता है जानलेवा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )