How To Cure Peeling Skin: अक्सर आपने गौर किया होगा की अंगूठी या उंगलियों के पास से चमड़ी निकल रही होती है.ऐसा अक्सर गर्मियों में होता है, इससे हाथ भी अच्छे नहीं दिखाई देते हैं और दर्द भी महसूस होता है, थोड़ी बहुत चमड़ी उखड़ती है तो लोग इस पर ध्यान नहीं देते, लेकिन अगर ये ज्यादा उखड़ने लगती है तो परेशानी का सबब बन जाती है. इसमें छनछनाहट महसूस होती है. दरअसल ऐसा ड्राइनेस की वजह से होता है. अगर आपके हाथ अधिकतर गीले रहते हैं तो इससे त्वचा ड्राई हो जाती है.अगर आपकी मुंह से नाखून चबाने या काटने की आदत है तो इससे आपके नाखून क्यूटिकल्स और आस-पास की त्वचा को हानि पहुंचती है.कुछ लोग खाल को दातों से खींच देते हैं जिससे परेशानी और भी बढ़ जाती है यहां तक कि खून भी निकल आता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं.
ऐसे करें ड्राई स्किन का इलाज
केले -केले से आप ट्रीटमेंट कर सकते हैं. केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को डीप मॉइस्ट्राइज करती है और ड्राइनेस को दूर करती है. इसका लेप आप हाथों में भी लगा सकते हैं.ये anti-inflammatory होता है.जिससे सूजन भी कम हो जाती है. इसके लिए आप एक कटोरी में केले के पेस्ट और दूध को अच्छी तरह से मिक्स करें. इस मिश्रण को नाखून के पास की उखड़ी हुई ड्राई खाल पर लगाएं. 5 मिनट बाद हाथों को वॉश कर लें,ऐसा रोज करने से खाल मुलायम पड़कर खुद निकल जाएंगे और त्वचा की ड्राइनेस भी दूर हो जाएगी.
दूध प्रभावित जगह पर आप दूध भी लगा सकते हैं. दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. यह त्वचा को सॉफ्ट स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है. साथ ही एंटीबैक्टीरियल होने की वजह से त्वचा पर किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने देता है. इसके लिए आप एक कटोरी में दूध लें और इसमें गुलाब जल मिला दें. अब इस मिश्रण में 5 मिनट के लिए उंगलियों को डिप करके रखें. इसके बाद हाथों को टॉवल से पोछ लें. दिन में ऐसा दो से तीन बार करें ऐसा करने से 2 दिन में ही आपकी समस्या ठीक हो सकती है.
गुनगुने पानी- गुनगुने पानीसे करें केयर-नाखून के आसपास के स्किन निकल रही है तो आप दिन में कम से कम एक या दो बार हाथों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें. आप करीब 10 मिनट के लिए अपने हाथों को पानी में डालकर बैठ जाएं इससे भी राहत मिलेगी.
ऑलिव ऑयल- रात में सोने से पहले ऑलिव ऑयल से नाखून और आसपास की स्किन की मसाज करें. आप इसकी जगह पर पैट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
शहद लगाएं-आप शहद से भी समस्या में आराम पा सकते हैं.शहद त्वचा के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर होता है.शहद को नाखूनों के पास उखड़ी हुई खाल पर लगाएं.5 मिनट के लिए शहद को लगा रहने दें फिर उंगलियों को पानी से साफ कर लें. ऐसा नियमित रूप से करने से आपको बहुत जल्द आराम मिल जाएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.