(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिवाली की खुशियां पड़ जाएं न फीकी, इस तरह न्यू बॉर्न बेबी की करें देखभाल
Newborn Baby: दिवाली के मौके पर अपने न्यू बॉर्न बेबी की केयर करना न भूलें. यह उनकी पहली दिवाली हो सकती है. ऐसे में उनका खास ध्यान रखें. आइए जानते हैं दिवाली में न्यू बॉर्न बेबी की कैसे करें देखभाल?
Newborn Baby Care: दिवाली के मौके पर चारों ओर रोशनी और खुशियां फैली होती हैं. यह त्योहार हर्षोल्लास से भरा होता है. लेकिन कभी-कभी छोटा सा हादसा त्योहार की खुशियों को फीका कर सकता है. इसलिए खुशियों के इस त्योहार में मौज-मस्ती को फीका न पड़ने दें. इसके लिए आपको हर छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है. खासतौर पर अगर आपके घर में न्यू बॉर्न बेबी है तो कुछ गलतियों को करने से बचें ताकि आपके साथ-साथ आपके बेबी की पहली दिवाली खुशियों से मन सके. आइए जानते हैं न्यू बॉर्न बेबी की पहली दिवाली में कैसे करें केयर...
समय-समय पर कराएं ब्रेस्टफीड
अक्सर आपने देखा होगा कि दिवाली में कई तरह के काम होते हैं. इस बीच अपने बच्चे के फीड कराना बिल्कुल भी न भूलें. अगर आप उन्हें फीड कराना भूल जाती हैं तो इसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. इसके अलावा अगर आप ज्यादा व्यस्तता के चलते उन्हें बोतल से फीड कराती हैं तो यह आपकी काफी बड़ी गलती हो सकती है. इसके कारण आपका बच्चा काफी जल्दी बीमार पड़ सकता है.
फूलों से शिशु को हो सकती है परेशानी
दिवाली के खास मौके पर कई लोग अपने घर की सजावट फ्रेश फूलों से करते हैं, लेकिन यह आपके शिशु के लिए घातक हो सकता है. दरअसल, कई बार नवजात शिशुओं को फूलों से एलर्जी की शिकायत होती है, जिसकी वजह से उन्हें फीवर और अस्थमा जैसी परेशानी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि शिशुओं को फूलों से दूर रखें.
कमरे में अकेला न छोड़ें
दिवाली के मौके पर घर में कई तरह के मेहमान दस्तक देते हैं. ऐसे में उन्हे स्वागत में अपने शिशु को न भूल जाएं. कोशिश करें कि बच्चे के कमरे में अकेला छोड़कर बाहर न जाएं. यह आपकी काफी बड़ी गलती हो सकती है. इससे बच्चे काफी बेचैन और चिड़चिड़ हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Heart Attack: इस एक वजह से देश के अधिकांश लोगों को आ रहे हार्ट अटैक, जानकर हैरान रह जाएंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )