Done Bite: कुत्ता काटने पर काफी तेज और असहनीय दर्द होता है. गली-मोहल्ले पर इधर-उधर घूमते कुत्ते कभी भी आप पर अटैक कर सकते हैं. वहीं, कभी-कभी घर के पालतू कुत्ते भी मालिक पर अटैक कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें आपको पढ़ने को मिली होंगी. कुत्ता जब आप पर हमला करता है तो अपना दांत चुभा देता है. इस परिस्थिति में काफी ज्यादा दर्द होता है. ऐसे में आपको इंस्टेंट प्राथमिक उपचार अपनाने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कुत्ते का दांत लगने पर क्या किया जाए?


कुत्ते का दांत लगने पर क्या किया जाए?


बच्चों के खेलने कूदने के दौरान या फिर पागलपन में कुत्ता किसी पर भी अटैक कर सकता है. अगर आपको या  फिर आपके बच्चों पर कुत्ता अटैक कर दे तो तुरंत प्राथमिक उपचार आजमाएं. आइए जानते हैं इसके बारे में-


पानी की धार से धोएं


कुत्ते काटने के प्रभावित स्थान को तेज धार के पानी से कई बार धोएं. इससे प्रभावित स्थान से बैक्टीरिया और कीटाणु साफ हो सकते हैं. अगर आपके पार एंटी-बैक्टीरियल साबुन है तो तुरंत प्रभावित स्थान पर लगाकर इसे साफ करने की कोशिश करें. 


लाल मिर्च पाउडर


इसके बाद प्रभावित स्थान पर लाल मिर्च लगाएं. इससे कुत्ते का जहर शरीर में फैलने से रोका जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि इससे आपको काफी तेज जलन हो सकती है. ऐसे में बच्चों के जख्म पर मिर्च न लगाएं.


अखरोट और प्याज का रस


कुत्ता काटने वाले स्थान पर अखरोट, प्याज का रस और गिरी को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें. अब इसमें थोड़ा सा नमक और शहद मिक्स करके इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं. इसके बाद इसे सूती कपड़े से बांध लें. इससे शरीर में कुत्ते का जहर नहीं फैलता है. 


शहद और प्याज का रस


कुत्ते के जहर को शरीर में फैलने से रोकने के लिए शहद काफी प्रभावी हो सकता है. इसमें एंटी-एलर्जिक गुण होता है जो जहर को फैलने से रोकता है. इसके लिए शहद और प्याज के रस को मिक्स करके इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं. 


इसे भी पढ़ें - 


इन दो ग्रहों के खराब होने से बार-बार मिलता है जीवन में धोखा, ऐसे करें ठीक


सोना खरीदने का सबसे शुभ दिन कौन सा है?