डायबिटीज के लिए दमदार है ये खास जड़ी-बूटी, ऐसे करें सेवन
Health News : डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए त्रिफला चूर्ण काफी हेल्दी होता है. इससे इंसुलिन को संतुलित रखा जा सकता है. आइए जानते हैं डायबिटीज रोगियों के लिए त्रिफला चूर्ण के फायदे और सेवन करने का तरीका क्या है?
Triphala Benefits : डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसका जड़ से इलाज संभव नहीं है. कई तरह की उपचार प्रक्रिया से इसे कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है. इन्हीं उपचार प्रक्रिया में आयुर्वेदिक उपाय है. आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की मदद से ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. इन्हीं जड़ी-बूटियों में से एक है त्रिफला, इसकी मदद से आप डायबिटीज को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम इस लेख में त्रिफला से डायबिटीज कैसे कंट्रोल होता है. साथ ही इसके सेवन करने का तरीका जानेंगे.
त्रिफला डायबिटीज को कैसे करता है कंट्रोल?
त्रिफला की मदद से आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं. यह हरड़, आंवला और बहेड़ा को मिलाकर तैयार किया जाता है. हरड़ और बहेड़ा की मदद से डाइजेस्टिव एंजाइमों को रेगुलेट किया जा सकता है, वहीं, आंवला एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में आपकी मदद करता है. त्रिफला की मदद से आप पेनक्रियाज को स्वस्थ्य रख सकते हैं. साथ ही त्रिफला इंसुलिन के स्तर को सुधारने में आपकी मदद कर सकता है.
त्रिफला इन तरीकों से करें सेवन
डायबिटीज में आप त्रिफला का कई तरह से सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका तरीका-
देसी घी के साथ खाएं त्रिफला
डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए देसी घी के साथ त्रिफला खा सकते हैं. इसके लिए घी को हल्का सा गर्म कर लें. इसके बाद इसमें त्रिफला चूर्ण मिक्स करके खाएं. इससे बॉडी डिटॉक्सिफाई हो सकता है. साथ ही यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
छाछ के साथ पिएं त्रिफला
ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए छाछ के साथ त्रिफला का चूर्ण हेल्दी है. यह आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करता है. दोपहर के समय खाने के साथ 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण और छाछ का सेवन करें. इससे काफी लाभ मिलेगा.
त्रिफला का काढ़ा पिएं
डायबिटीज रोगियों के लिए त्रिफला का काढ़ा भी हेल्दी है. इस काढ़ा को तैयार करने के लिए 1 कप पानी में त्रिफला चूर्ण मिक्स कर लें. अब इसे गर्म करें. इसके बाद इसे छानकर इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करके पिएं. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल होगा.
ये भी पढ़ें:
Parenting Tips: लड़ने-झगड़ने वाले बच्चे को कैसे समझायें, जानिये इस परेशानी के आसान उपाय
Dry Fruit Laddu: बच्चों के लिए बनाएं ड्राई फ्रूट लड्डू, शुगर के मरीज भी खा सकते हैं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )