Harsingar Flower Benefits: बालों का टूटना बहुत ही आम सी बात है. लेकिन जब ये हद से ज्यादा टूटने लगे तो बिलकुल भी सामान्य नहीं है. इससे आप गंजेपन का शिकार हो सकती हैं. आपके बाल पतले नजर आ सकते हैं. अगर आप भी झड़ते बालों की परेशानी से जूझ रही हैं तो आपको अपने बालों के लिए हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए.आपको जानकर हैरानी होगी कि परिजात यानी के हरसिंगार का पेड़ केवल रात में ही खिलता है और सुबह अपने सभी फूलों को गिरा देता है. इसे ही रात की रानी के नाम से जाना जाता है. इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते है जो कि कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं.हरसिंगार के फूल कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इन फूलों में विटामिन सी सहित एंटीऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा होती है जो बालों को मजबूत बनाने के साथ साथ गंजेपन, रूसी जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है

कैसे हरसिंगार के फूल को करें इस्तेमाल 


आप बालों में हरसिंगर के फूलों से बने पेस्ट को लगा सकती हैं. इससे बाल झड़ने, बालों में रूसी और गंजेपन की समस्या में फायदा पहुंचता है, इस पेस्ट को बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले हरसिंगार के फूलों को इकट्ठा करें. इन फूलों को धो लें. अब ब्लेंडर में इस फूल को, मेथी दाना और करी पत्ता मिलाकर अच्छी तरह से पीस लें. इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद बाल को साफ पानी से धो लें. सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से आपकी समस्या दूर हो सकती है.

हरसिंगार के पानी को ऐसे करें इस्तेमाल


वहीं आप हरसिंगार के पानी से बाल भी धो सकते हैं. इससे बालों को टूटने से बचाने में मदद मिलती है. इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले हरसिंगार के फूलों को साफ पानी में भिगो दें. अब इसे 2 से 3 घंटे के लिए पानी में रखें. इसके बाद फूलों को छानकर पानी निकाल लें. इस पानी से अपने बालों को धो लें. इससे बाल झड़ने की समस्या में फायदा पहुंचेगा. इससे बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ सकती है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.