चेहरे पर चाहिए नेचुरल निखार तो सिर्फ 2 रुपए की नींबू से बन जाएगा आपका काम
Lemon For Glowing Skin: खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप घर पर ही नींबू की मदद से चेहरे का क्लीनअप कर सकते हैं.आइए जानते हैं पूरी प्रोसेस
![चेहरे पर चाहिए नेचुरल निखार तो सिर्फ 2 रुपए की नींबू से बन जाएगा आपका काम how to use lemon for natural glowing face चेहरे पर चाहिए नेचुरल निखार तो सिर्फ 2 रुपए की नींबू से बन जाएगा आपका काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/f9b38fe7d2d0a9e7de7f3d2df5af537d1686768783940603_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lemon For Glowing Skin: सुंदर दिखने की चाहत हर महिला को होती है.ऐसे में महिलाएं अक्सर चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं. जहां मोटे पैसे भी लगते हैं और केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट भी होता है. वही पार्लर जाना हर किसी के लिए पॉसिबल भी नहीं होता. ऐसे में हम आपको एक बहुत ही पुराना और आजमाया हुआ नुस्खा बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं.नींबू में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है, जो चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए जाना जाता है. आप घर में नींबू की मदद से स्क्रबिंग, मसाज सब कुछ लगा सकते हैं.कुल मिलाकर आपका बढ़िया क्लीनअप हो सकता है.आइए जानते हैं क्या है पूरा तरीका.
स्क्रबिंग-बेदाग और साफ त्वचा के लिए चेहरे की स्क्रबिंग करना बहुत जरूरी होता है. आप नींबू के इस्तेमाल से स्क्रबिंग कर सकते हैं. इससे चेहरे की डीप क्लीनिंग होने में मदद मिलेगी. इसके लिए आप एक कटोरी में एक नींबू का रस निचोड़ लें. इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच चीनी मिलाकर मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. 5 मिनट तक चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो ले.
मसाज -स्क्रबिंग के बाद आपके चेहरे को पैंपर की जरूरत होती है. इसके लिए आप नींबू की मदद से ही चेहरे की मसाज करें. इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस दो चम्मच ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. इसे अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें. इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा. त्वचा में निखार भी आएगा और आपकी त्वचा हाइड्रेट भी होगी.ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलेगा
फेस पैक-अब सबसे आखिर में बारी आती है मसाज की... आप नींबू और बेसन का फेस पैक लगाकर चेहरे की रंगत सुधार सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन एक चम्मच नींबू का रस, एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. इस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट लगा कर रखें. जब यह पैक सुख जाए तो आप इसे सादे पानी से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें -रात भर करवट बदल-बदलकर हो गए हैं परेशान तो अपनाएं अमेरिकी सेना वाली ट्रिक, सिर्फ 2 मिनट में आ जाएगी गहरी नींद
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)