(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Winter Skin Care: मलाई को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, सर्दियों में भी गुलाब जैसी खिलेगी आपकी त्वचा
How To Use Malai In Winter: रूखी होती चेहरे की त्वचा और सूखते होठों से परेशान होने लगे हैं तो सर्दी में मलाई आपको इस समस्या से बचा सकती है. कब और कैसे मलाई का इस्तेमाल करना है, यहां जानें.
Skin Care Tips For Winter: ठंड के मौसम में सबसे अधिक परेशान करता है रूखापन (Dryness). ये आपकी स्किन को ड्राई कर देता है, होठों पर पपड़ी जमा देता है और बालों में डैंड्रफ बढ़ा देता है. स्किन को हेल्दी और स्मूद रखने के लिए सर्दी में बार-बार क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करना पड़ता है. क्योंकि सर्द हवा के झोंके आपकी त्वचा की नमी सोख लेते हैं. ऐसे में जरूरत होती है स्किन को मॉइश्चर देने वाली ऐसी चीजों की जो ठंडे मौसम में भी त्वचा पर देर तक टिकी रहें.
ऐसी ही नैचरल मॉइश्चराइजर से भरपूर चीज है मलाई (Milk cream). दूध के ऊपर परत के रूप में जमने वाली मलाई चिकनाई के साथ ही बहुत सारे पोषक तत्वों से भरी होती है. जैसे, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-बी6, फोलेट और बायोटिन इत्यादि. जब आप इसे सही विधि से त्वचा पर लगाते हैं तो ये आपकी स्किन के लिए कंप्लीट फूड की तरह काम करती है. यहां जानें त्वचा पर मलाई लगाने के तीन सबसे आसान और प्रभावी तरीके...
मलाई और शहद
- आधा चम्मच मलाई और आधा चम्मच शहद लेकर आप दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- अब सबसे पहले चेहरा ताजे पानी से धोकर साफ करें. यदि स्किन पर डस्ट या ऑइल हो तो फेसवॉश का उपयोग करें.
- इसके बाद तैयार मिक्स को 20 मिनट के लिए चेहरे सहित गर्दन पर भी लगा सकते हैं.
- अब स्किन को गुनगुने पानी से धोकर साफ करें और अपना रेग्युलर लोशन या क्रीम लगा लें.
- हर दिन मलाई को इस विधि से उपयोग करेंगे तो त्वचा में नमी देर तक बनी रहेगी.
मलाई और हल्दी
- त्वचा पर ऐक्ने की समस्या है या स्किन टोन को इंप्रूव करना है तो मलाई में हल्दी मिलाकर उपयोग करें. आधा चम्मच मलाई में दो चुटकी हल्दी मिलाएं.
- तैयार मिक्स को फेसवॉश करने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं. फिर 20 बाद धोकर साफ कर लें.
- इसके बाद टी-ट्री ऑइल या बेंजॉइल पैरोक्साइड युक्त क्रीम या लोशन लगाएं. आपकी स्किन खिल उठेगी.
मलाई का फेस पैक
- 1 चम्मच मलाई, आधा चम्मच बेसन या चावल का आटा, आधा चम्मच शहद, 2 चुटकी हल्दी और गुलाबजल. इन सभी चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक को 25 मिनट के लिए लगाएं और फिर ताजे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें.
- आप इस फेस पैक को चेहरे पर सप्ताह में 4 दिन लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और रूखापन भी सेल्स को डैमेज नहीं कर पाएगा.
होठों पर लगाएं मलाई
- होंठ बार-बार सूखे हो रहे हैं और पपड़ी जमने लगी है तो थोड़ी-सी मलाई और थोड़ा-सा शहद मिलाकर होठों पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट लगाने के बाद धोकर साफ कर लें और लिप-बाम लगा लें.
- रात को सोने से पहले होठों पर मलाई लगाकर हल्के हाथ से दो-तीन मिनट की मसाज करे. इसके बाद होठों पर कुछ और ना लगाएं और सो जाएं. सुबह तक आपके होंठ सॉफ्ट और क्लीन हो जाएंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में इस विधि से करें छाछ का सेवन, गालों पर आएगी गुलाबी सुर्खी और नैचरल ग्लो
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )