सिर की खुजली का रामबाण इलाज है टी ट्री ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका
Tea Tree oil for Itchy Scalp: सिर में खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे करें बालों में टी ट्री तेल का इस्तेमाल.
Itchy Scalp Remedies: खूबसूरत और लंबे बालों के लिए टी ट्री ऑयल काफी हेल्दी साबित हो सकता है. इस तेल की मदद से आपके स्कैल्प में होने वाली खुजली कम होती है. साथ ही यह डैमेज बालों की समस्याओं को भी दूर कर सकता है. टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर माना जाता है जो आपके बालों में होने वाली खुजली को शांत करने में प्रभावी हो सकता है. अगर आपके बालों में काफी ज्यादा खुजली की समस्या हो रही है तो नियमित रूप से अपने बालों में टी ट्री ऑयल जरूर लगाएं. आज हम इस लेख में खुजली की समस्या दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे.
सिर की टी ट्री ऑयल से करें मालिश
स्कैल्प में खुजली की समस्या को दूर करने के लिए सि की टी ट्री ऑयल से मालिश करें. इससे आपको काफी राहत मिलती है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण स्कैल्प में होने वाली खुजली को कम कर सकता है. दरअसल, यह तेल स्कैल्प में बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है, जिससे आपके स्कैल्प में खुजली की समस्या काफी कम होगी.
बालों में लगाएं टी ट्री ऑयल से हेयर मास्क
स्कैल्प में खुजली को शांत करने के लिए टी ट्री ऑयल हेयर मास्क लगाएं. इसके लिए 2 चम्मच टी ट्री ऑयल लें. इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें. अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. करीब 30 मिनट बाद बालों को अच्छे से धो लें. इससे स्कैल्प में होने वाली खुजली दूर होगी.
टी ट्री ऑयल और एवोकाडो
टी ट्री ऑयल और एवोकाडो का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में होने वाली खुजली को शांत कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच एवोकाडो का गूदा लें. इसमें 1 चम्मच टी ट्री ऑयल मिक्स करें. इसके बाद इसे स्कैल्प पर लगाएं. करीब 30 मिनट बाद अपने बालों को धो लें. इससे आपके स्कैल्प में होने वाली खुजली को कम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Heart Attack: इस एक वजह से देश के अधिकांश लोगों को आ रहे हार्ट अटैक, जानकर हैरान रह जाएंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )