Whiten Teeth: दांत के पीलेपन को दूर करने का देसी जुगाड़ सिर्फ 5 मिनट में आएगी मोती जैसी चमक
पीले दांत की वजह से आप कई बार खुलकर हंस नहीं पाते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं एक खास घरेलू उपाय. जिसके इस्तेमाल करने के 5 मिनट के अंदर देखेंगे आपके दांत मोती जैसे चमकने लगे हैं.
Whiten Teeth Naturally: दांतों की सफेदी किसी भी इंसान के पूरे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है. कई बार पीले दांत की वजह से हम खुलकर हंस भी नहीं पाते हैं. वहीं कई बार पीले दांत की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. अक्सर आपने सुना होगा कि सुबह और रात को सोने से पहले दांत साफ करके ही सोना चाहिए. दांत अगर ठीक से साफ नहीं हुए तो धीरे- धीरे पीलापन जमने लगता है. हालांकि ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं आसान घरेलू उपाय. जिसे फॉलो करने के बाद आप पा सकते हैं खूबसरत और चमकदार मोती जैसे दांत.
दांतों को मोती जैसे सफेद करने का पाउडर ऐसे करें तैयार
दांत पीले पड़ चुके हैं और काफी कोशिशों के बाद भी सफेदी नहीं आ रही है तो आप घर पर ही यह खास घरेलू नुस्खा ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच लौंग का पाउडर, एक चम्मच काला नमक, एक चम्मच मुलेठी पाउडर, एक चम्मच दालचीनी पाउडर, सूखी हुई नीम और पुदीने की पत्तियों को लें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके पाउडर बना लें और फिर किसी डब्बे में स्टोर कर लें. इसमें आप सरसों तेल भी मिला सकते हैं.
टीथ वाइटनिंग पाउडर का इस्तेमाल
टीथ वाइटनिंग पाउडर का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले इस पाउडर को टूथब्रश में लगाकर दांतों पर हल्का सा मलें और फिर पानी से कुल्ला कर लें. इससे आपके दांतों की चमक वापस आ जाएगी. साथ ही आपके दांतों में होने वाले कैविटीज से भी बच पाएंगे. इस प्रोसेस को बार- बार दोहराते जाएं.
इन बातों का रखें खास ख्याल
सुबह और रात को सोने से पहले इस पाउडर का इस्तेमाल अपने दांतों पर जरूर करें
खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करनी चाहिए ताकि दांतों पर किसी भी तरह का लेयर न जमें
कुल्ला करने के लिए आप गुनगुने पानी और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रश को हल्के हाथों से रगड़े, ज्यादा जोड़ से मसूड़े छिल जाएंगे.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )