क्या झप्पी में वाकई होता है जादू? जान लीजिए ऐसा करने पर कैसे मिलती है राहत
गले लगने से स्वास्थ्य संबंधी लाभ हो सकते हैं, जिसमें डर, तनाव और दर्द को कम करना शामिल है. इससे इम्युनिटी और हृदय संबंधी स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिल सकता है.
गले लगने से स्वास्थ्य संबंधी लाभ हो सकते हैं, जिसमें डर, तनाव और दर्द को कम करना शामिल है. इससे इम्युनिटी और हृदय संबंधी स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिल सकता है. जब कोई मित्र या परिवार का सदस्य अपने जीवन में किसी दर्दनाक या अप्रिय स्थिति से जूझ रहा हो, तो उसे गले लगाएं.वैज्ञानिकों का कहना है कि स्पर्श के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को सहारा देने से उस व्यक्ति का तनाव कम हो सकता है जिसे सांत्वना दी जा रही ह.। यह सांत्वना देने वाले व्यक्ति के तनाव को भी कम कर सकता है.पुरुषों को अप्रिय बिजली के झटके दिए गए. झटकों के दौरान, प्रत्येक महिला ने अपने साथी की बांह पकड़ी.
गले लगने को लेकर क्या कहता है रिसर्च
एक रिसर्च के मुताबिक, गले लगाने से न सिर्फ अकेलेपन की भावनाएं दूर हो सकती हैं, बल्कि तनाव के कारण शरीर पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को भी कम किया जा सकता है. किसी को गले लगाने से हमें खुशी महसूस होती है, जो सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी है. 'हग' करने से शरीर और मस्तिष्क को आराम मिलता है. फील-गुड हार्मोन को बढ़ाने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं गले लगाने से आपको किस-किस तरह के फायदे मिल सकते हैं.
गले लगने के फायदे
1. गले लगाने से सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा होने लगती है.
2. 'हग' करने से ऑक्सीटोसिन का लेवल तेजी से बढ़ता है. अकेलेपन, आइसोलेशन और गुस्से की भावना कम हो जाती है.
3. आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि गले लगने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. बॉडी में व्हाइट ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. व्यक्ति हेल्दी और बीमारियों से मुक्त रहता है.
4. गले लगने से सेल्फ-कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है. शरीर का तनाव दूर होता है और तो और मसल्स रिलैक्स होती हैं.
ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे
5. गले लगने से सॉफ्ट टीशूज़ में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और दर्द से राहत मिलती है.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
6. 'हग' करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का इलाज भी होता है. किसी के गले लगने से बॉडी से ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है, जिसे विज्ञान की भाषा में 'कडल हार्मोन' कहा जाता है. कडल हार्मोन चिंता और तनाव से मुक्ति दिलाने और आराम पहुंचाने का काम करता है.
7. आलिंगन करने से दिल के स्वास्थ्य को बढ़ाने में भी मदद मिलती है. आप खुश और सुरक्षित महसूस करते हैं.
8. गले लगना एक मेडिटेशन की तरह है, जो आपके मन को शांति और सुकून प्रदान करता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )