Human Body Fact : बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हमारे शरीर के दो अंग ऐसे हैं, जो पूरी लाइफ बढ़ते रहते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ये दोनों अंग अपना आकार बदलते रहते हैं. सुनकर भले ही आपको हैरानी हो लेकिन यह पूरी तरह सच है. इन दोनों अंगों का नाम कान और नाक है. उम्र के साथ कान और नाक का आकार बदलता रहता है. हालांकि, इसके पीछे क्या कारण है, इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों के पास है. आइए जानते हैं कान और नाक के लगातार बढ़ने के पीछे साइंस (Human Body Fact) का क्या जवाब है...


कान-नाक बढ़ने का कारण
Webmd वेबसाइट के अनुसार, साइंस कहता है कि कान और नाक बढ़ने या बढ़ते रहने के पीछे का कारण कुछ और नहीं बल्कि त्वचा में बदलाव और ग्रैविटी यानी गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव है. शरीर के दूसरे हिस्से भी इसी तरह बदलते हैं. हालांकि, कान और नाक बाहर होने से जल्दी दिखाई देने लगते हैं.


कब तक बढ़ता है हमारा शरीर
हम सभी में से ज्यादातर लोगों का शरीर 20 साल तक ही बढ़ता है. इसके बाद उसकी ग्रोथ रूक जाती है. तब तक हड्डियां अपना पूरा आकार ले चुकी होती हैं. रोथ प्लेट्स आपस में जुड़ चुकी होती हैं और फिर हड्डियों के बढ़ने का चांस ही नहीं होता है.


खोपड़ी और कूल्हा कितना बढ़ता है
शरीर में एकमात्र हड्डी बढ़ती है, वह खोपड़ी (skul) और कूल्हे (pelvis) की है. यह 20 से 79 साल की उम्र तक बढ़ती है. इस उम्र तक कूल्हे का व्यास एक इंच तक बढ़ सकता है, जबकि खोपड़ी माथे के आसपास थोड़ी ज्यादा उभर सकती है.


नाक-कान क्यों लटक जाते हैं
त्वचा, कार्टिलेज और मांसपेशियां हड्डियों का ग्रोथ रूकने के बदा भी बदलते रहते हैं. उम्र ढलने से स्‍किन और कार्टिलेज के टिश्‍यू कमजोर होकर टूटने लगते हैं. ऐसे में कान और नाक नीचे की ओर लटक जाते हैं. चूंकि,नाक-कान कार्टिलेज (cartilage) से बनते हैं, जो लचीला टीशू होता है. यह स्किन से हार्ड और हड्डी से सॉफ्ट होती है. फिर उम्र बढ़ने के साथ ये खराब हो जाता है और ऊपरी त्वचा को सहारा नहीं दे पाता है. जिसकी वजह से उम्र बढ़ने पर त्वचा ढीली पड़ने लगती है और इस वजह से कान और नाक लंबे दिखने लगते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:
Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत