Monkeypox Vs Covid -19:  कोरोना महामारी से अभी तक लोग ठीक से उबरे तक भी नहीं है. एक बार फिर से एक खास तरह का वायरस भी तेजी से फैलने लगा है. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के मुताबिक दुनिया के 78 हजार देशों में 18 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. वहीं 5 लोगों की मौत भी मंकीपॉक्स से हो गई है. मंकीपॉक्स और कोरोना एक लक्षण लगभग एक जैसे दिखते हैं. लेकिन कोरोना के लक्षण ज्यादा गंभीर रूप से शरीर पर दिखाई देते हैं. आइए जानें.


मंकीपॉक्स से लोगों की मरने वाली संख्या


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक दुनिया के 78 देशों में 18 हजार से ज्यादा मंकीपॉक्स के केस आ चुके हैं. इनमें से 70 प्रतिशत केस यूरोप और 25 प्रतिशत अमेरिका से आए हैं. अब तक 5 लोगों की मौत भी मंकीपॉक्स के कारण हो गई है. वहीं सिर्फ 10 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत है. भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं. तीन केरल और दिल्ली में एक मरीज मिला है. वहीं केंद्र सरकार ने इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए इसके खिलाफ वैक्सीन बनाने के लिए टेंडर निकाल दी है. 


कोरोनावायरस और मंकीपॉक्स एक दूसरे हैं अलग?


कोरोनावायरस से बचने के लिए जिस तरीके से सावधानियां बरतने के लिए कही जा रही थी. ठीक उसी तरह मंकीपॉक्स से भी बचने के लिए सरकार की तरफ से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. दोनों बीमारी एक जैसे लोगों को कन्फ्यूजन हो  सकता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दोनों अलग-अलग वायरस हैं. 


ये भी पढ़ें: मोबाइल फोन और कैंसर का कोई लेना-देना नहीं, WHO ने बताया शरीर पर किस चीज से पड़ सकता है असर


1. मंकीप़क्स बनाम कोरोना वायरस में है अंतर


दोनों बीमारी के वायरस एक दूसरे हैं काफी ज्यादा अलग. कोरोना वायरस SARS-COV-2 के कारण होता है वहीं मंकीप़क्स का वायरस Poxviridae फैमिली का ऑर्थोपॉक्सवायरस है. Variola Virus भी इसी फैमिली का है. जिसमें चेचक होता है. SARS-COV-2 यह पूरी तरह से नया वायरस है. जो 2019 के आखिरी सालों से फैलना शुरू हुआ. जबकि मंकीपॉक्स दशकों से हमारे बीच मौजूद है. वह कभी कम या ज्यादा इसके केस दिखते रहते हैं. 


कोरोना बनाम मंकीपॉक्स के लक्षण


शुरुआत में मंकीपॉक्स और कोरोना के लक्षण सामान्य दिख सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह दोनों एक दूसरे से काफी अलग है. 


मंकीपॉक्स के लक्षण:


तेज बुखार, स्किन पर चकत्ते निकलना, चेहरे से शुरू होकर हाथ में फैलना, हथेलियों औऱ तलवों पर दिखना. 


सूजे हुए लिम्फ नोड और शरीर में गांठ पड़ना


सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकावट होना


गले में खराश और बार-बार खांसी आना


यह भी पढ़ें:भारत में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, क्या इसके लिए तुरंत लगवानी चाहिए कोई वैक्सीन?


कोरोना के लक्षण


कोरोना की बीमारी में भी तेज बुखार के साथ ठंड लगीत है


गले में खराश और खांसी की दिक्कत शुरू होती है


सांस लेने में तकलीफ और खई सारी दिक्कतें शुरू होती है


सिरदर्द, थकान और मांसपेशियों में गंभीर दर्द


स्वाद या गंध महसूस न होना


नाक बहना, उल्टी और दस्त होना


मंकीपॉक्स कोरोना जैसा तांडव नहीं करेगा


मंकीपॉक्स कोरोना जैसा तांडव नहीं करेगा ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैली है. यह संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से फैलता है. जैसे यौन संबंध बनाने से यह बीमारी फैलती है. उसके कपड़ों और चीजों के इस्तेमाल करने से फैलती है.  कोरोना सतह, हवा के जरिए भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. कोराना वायरस सतह पर भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है. यह व्यक्ति छींकने खांसने से भी फैलता है. कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के सामने खड़े हैं तब भी आपको कोरोना हो सकता है लेकिन मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति के सामने मास्क लगाकर खड़े हैं तो आपको यह बीमारी नहीं होगी.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Eye Problem: इस देश के लोगों की आंखें हो रहीं सबसे ज्यादा खराब, हर दूसरे शख्स की आंखों पर लगा चश्मा