नई दिल्लीः जरा सोचिए उन मां-बाप पर क्या गुजरती है जिनके बच्चे की पैदा होते ही कुछ समय में ही डेथ हो जाती है और ऐसे में बच्चे की डेड बॉडी एक डब्बे में डालकर उन्हें पकड़ा दी जाएं. जी हां, एक ऐसा ही मामला हैदराबाद के निलोफर हॉस्पिटल में सामने आया है.
निलोफर हॉस्पिटल के स्टाफ ने पेरेंट्स को उनके बच्चे की डेड बॉडी आईवी फ्लूड सप्लाई करने वाले कार्डबोर्ड बॉक्स में डालकर दे दी. बच्चे की बॉडी हल्के ब्राउन पेपर से रैप थी.
डेक्कन क्रोनिकल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मिस वाई. सुनीथा को उनके बच्चे की डेड बॉडी मंगलवार को बॉक्स में डालकर दी गई. बच्चे के पेरेंट्स सुनीथा और महेश अब तक इस ट्रामा में है कि किस तरह से हॉस्पिटल के स्टाफ ने उनके बच्चे के साथ ट्रीट किया और उनके बच्चे की बॉडी को बॉक्स में डाल कर दे दिया.
इस बात से दुखी होकर सुनीथा ने हेल्थ मिनिस्टर डॉ. लक्ष्मा रेड्डी को ये बता बताई कि कैसे उनके बच्चे की डेड बॉडी को उन्हें सौंपा गया. मिनिस्टर रेड्डी ने इस पर चेंबर का निरीक्षण किया. मिनिस्टर रेड्डी उस समय हैरान रह गए जब हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंड डॉ. रमेश रेड्डी ने इस बात से मानने को इंकार कर दिया कि उन्होंने बच्चे को पेपर में और बॉक्स में रैप करके पेरेंट्स को दिया है. उनका कहना था कि उन्हों ने बच्चे को कपड़े में अच्छी तरह से रैप करके उसकी मां को दिया था.
जब कागज में लपेटकर डब्बे में डालकर दे दी बच्चे की डेड बॉडी
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
03 May 2017 01:33 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -