(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hypertension Risk: ब्लड प्रेशर को अचानक बढ़ा सकता है 'ट्रैफिक का शोर', जानें किन लोगों को ज्यादा खतरा?
ट्रैफिक शोर का मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. हालांकि इसके ब्लड प्रेशर के साथ लिंक ने सबको चौंका कर रख दिया है.
Traffic Noise Increase Hypertension Risk: सड़कों पर चल रहीं गाड़ियों का लगातार बजने वाला हॉर्न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण का कारण ही नहीं बनता, बल्कि ब्लड प्रेशर को बढ़ाने की वजह भी बन सकता है. अभी तक लोग यह तो जानते थे कि ट्रैफिक शोर मेंटल हेल्थ के साथ-साथ मूड और बिहेवियर पर भी बुरा असर डालता है. लेकिन इस बात से कोई वाकिफ नहीं था कि गाड़ियों का शोर ब्लड प्रेशर के लेवल को भी प्रभावित कर सकता है. एक स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है कि ट्रैफिक शोर के आसपास रहने वाले लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ता है.
ट्रैफिक का शोर गाड़ियां चलाने वाले ड्राइवर्स को ही अग्रेसिव और फ्रस्ट्रेटेड नहीं बनाता, बल्कि इस शोर से वो लोग भी बुरी तरह से प्रभावित होते हैं, जो हैवी ट्रैफिक वाली सड़कों के आसपास रहते हैं. इन लोगों में ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा हमेशा बना रहता है. शोधकर्ताओं ने इससे पहले कहा था कि ट्रैफिक शोर का मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. हालांकि इसके ब्लड प्रेशर के साथ लिंक ने सबको चौंका कर रख दिया है. शोधकर्ताओं को इस मामले में कई सबूत भी मिले हैं, जो इस बात को सच ठहराते हैं कि ट्रैफिक शोर ब्लड प्रेशर बढ़ाता है.
किन लोगों में ज्यादा खतरा?
अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की एक टीम ने 40 से 69 एज-ग्रुप के 2,40,000 से ज्यादा ब्रिटिश प्रतिभागियों के 8.1 सालों के डेटा का एनालिसिस किया और निष्कर्ष निकाला कि यातायात क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों में हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन का खतरा पैदा होने की संभावना है. इस अध्ययन के परिणाम जेएसीसी जर्नल में पब्लिश किए गए थे.
शोर से बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर का खतरा?
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हृदय चिकित्सा और जनसंख्या स्वास्थ्य के प्रोफेसर और स्टडी के वरिष्ठ लेखक काजेम रहीमी ने बताया कि शोर वाले इलाकों में वायु प्रदूषण भी ज्यादा होता है. अब सवाल उठता है कि क्या वायु प्रदूषण भी ब्लड प्रेशर के बढ़ने का कारण बनता है? दरअसल यह कहना गलत नहीं होगा कि वायु प्रदूषण हाई ब्लड प्रेशर में भूमिका निभाता है. जो लोग रोड ट्रैफिक के शोर और वायु प्रदूषण के संपर्क में ज्यादा रहते हैं, उनमें हाई ब्लड प्रेशर का खतरा ज्यादा रहता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: सिर्फ मीठा ही नहीं, ये तीन चीजें भी बढ़ा सकती हैं डायबिटीज का खतरा, नहीं बरती सावधानी तो भुगतना पड़ेगा गंभीर खामियाजा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )