चेहरे पर होने वाले काले धब्बे, इस बीमारी के हैं लक्षण... न करें इग्नोर
चेहरे पर होने वाले काले धब्बे को कभी भी इग्नोर न करें क्योंकि यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. यह दो तरह के होते हैं.
![चेहरे पर होने वाले काले धब्बे, इस बीमारी के हैं लक्षण... न करें इग्नोर Hypothyroidism symptoms signs to look out for चेहरे पर होने वाले काले धब्बे, इस बीमारी के हैं लक्षण... न करें इग्नोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/1ed665e6926be513be71beebc31095671684902190170593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेहरे पर होने वाले काले धब्बे को कभी भी इग्नोर न करें क्योंकि यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. यह दो तरह के होते हैं. एक में शरीर मोटा होने लगता है तो दूसरे में शरीर सुखने लगता है. दरअसल, थायरॉयड ग्लैंड में बनने वाले थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन निकलने लगता है. यह हार्मोन शरीर में मेटाबोलिज्म तेज करता है और बॉडी के सेल्स को बढ़ने से कंट्रोल करता है. थायरॉयड ठीक समय पर कंट्रोल करने से शरीर को मोटा या पतला होने से रोका जा सकता है. थायरॉयड की वजह से शरीर में होने वाले लक्षण चेहरा और स्किन पर साफ दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं यह लक्षण कौन से हैं?
आंख अजीब सा दिखना
थायराइड के कुछ गंभीर लक्षण शरीर और आंख पर दिखाई देने लगते हैं. इसे एक्सोफ्थाल्मोस (Exophthalmos) कहते हैं. यह हाइपरथायरायडिज्म के कारण होता है. इम्युन सिस्टम विक हो जाता है जिसकी वजह से आंखों की आसपास के मांसपेशियों और दूसरे टिशूज पर हमला कर देते हैं. आंखों के नीचे सूजन आने लगता है.
सूखी हुई स्किन
स्किन में दर्द और गांठ और सूखी होने के कारण धब्बे बनने लगते हैं और यह थायराइड के लक्षण हैं. थायराइड ग्लैंड में मेलानिन बढ़ने लगता है. जिसकी वजब से स्किन का रंग काला और गहरा होने लगताहै जिसकी वजह से कोलेजन में कमी होने लगती है.
स्किन पर खुजली
स्किन पर खुजली होना भी थायराइड के लक्षणों में से एक है. किसी व्यक्ति को यह समस्या है तो तुरंत ठीक हो जाती है. लेकिन थायरॉइड हार्मोन के कारण है तो काफी ज्यादा वक्त लगता है.
काले और धब्बेदार स्किन
स्किन का सख्त होना. थायराइड होने से पहले शरीर पर यह लक्षण दिखाई देते हैं. यह खराब मेटोबोलिज्म से जुड़ी हुई है. इसलिए अगर स्किन डार्क और धब्बेदार दिखने लगे या स्किन पर पैचेस दिखें तो आपको तुरंत थायराइड टेस्ट करवाना चाहिए. क्योंकि इस बीमारी का वक्त रहते इलाज करवा लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पिस्ता हेल्थ के लिए अच्छा है... मगर ये जान लीजिए ये एक दिन में कब और कितना खाना चाहिए?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)