तांबे के बर्तन में पानी पीना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. अक्सर कहा जाता है कि तांबे के बर्तन में पानी पीने से इम्युनिटी अच्छा होने के साथ-साथ पाचन भी मजबूत होता है. जो लोग तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं अक्सर कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. भारत में तांबे के बर्तन का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है. तांबे के बर्तन में खाना बनाने से लेकर पानी तक पीया जाता है. इसके कई सारे अनके फायदे होते हैं.


मॉर्डन लाइफस्टाइल के दौरान कई लोग ऐसे हैं जो तांबे के जग, लोटे, कांच और स्टील में बने बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई घरों में तांबे के बर्तन में रखा जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक तांबे के बर्तन में पानी पीना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें पानी रखकर पानी पीने से इम्युनिटी मजबूत होता है. 


तांबे के बर्तन में रखे पानी के साथ न करें ये गलतियां


एक बार तक ठीक है लेकिन पूरे दिन तांबे के बर्तन में पानी न पिएं. दिनभर पानी पीने से शरीर में कॉपर की मात्रा बढ़ जाती है. जिसके कारण चक्कर, पेट में दर्द, किडनी फेल जैसी गंभीर समस्याएं हो जाती है. 


तांबे के बर्तन में भूलकर भी नींबू या शहद न मिलाएं. क्योंकि यह दोनों मिलकर जहर बन जाता है. यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. 


तांबे के बर्तन में नींबू मिलाकर पीने से पेट में दर्द, गैस और उल्टी की शिकायत हो जाती है. 


तांबे के बर्तन में पानी पीने के तासीर गर्म होती है. एसिडिटी की शिकायत अक्सर रहती है, इसलिए पानी न पिएं.


तांबे के बर्तन में खट्टी चीजें में न रखें. फूड पॉयजनिंग का खतरा अक्सर रहता है. 


किडनी और हार्ट के मरीज को तांबे के बर्तन में पानी पीने से डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 


तांबे के बोतल में पानी पीते हैं तो हफ्ते में 3 बार जरूर साफ करें. 


तांबे के बर्तन की सफाई ठीक ढंग से करें. क्योंकि यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसलिए तांबे के बर्तन की सफाई ठीक ढंग से करें. तांबे के बर्तन को नींबू और नमक के जरिए सफाई करें. 


ये भी पढ़ें - इस हार्मोन की वजह से दिल टूटने के बाद होता है दर्द, जानें इसे कैसे कर सकते हैं कंट्रोल