नई दिल्ली: पेनकिलर के रूप में खाई जाने वाली आईब्रूफिन खाने से बेशक कुछ देर के लिए दर्द दूर हो जाए लेकिन इससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. हाल ही में एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है.


क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, अर्थराइटिस के मरीजों को है आईब्रूफिन खाने से स्रो कुक का खतरा हो सकता है. दर्द से राहत पाने के लिए ली जाने वाली दवाई से आर्थराइटिस के मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज़ और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है.


क्या कहते हैं शोधकर्ता-
हार्ट डिजीज़ पर बार्सिलोना के शोधकर्ताओं ने कहा कि आईब्रूफिन खाने से लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा अन्य नॉन-स्टेरॉइडल इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) से कहीं ज्यादा है. सच्चाई ये है कि आईब्रूफिन दुनिया में लोग सबसे ज्यादा पेनकिलर के तौर पर लेते है.


इन दवाओं पर हुई रिसर्च-
स्विट्जरलैंड के ज़्यूरिख में यूनिवर्सिटी हार्ट सेंटर के शोधकर्ताओं ने कई दर्द निवारक दवाओं की स्टडी की जिसमें आईब्रूफिन, नेप्रोक्सीन और सेलेकॉक्सिब भी शामिल थीं.


क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
स्विट्जरलैंड में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर और डिपार्टमेंट के हेड फ्रैंक का कहना है कि आईब्रूफिन का इस्तेमाल करने वाले मरीज़ों में सेलेकॉक्सिब का इस्तेमाल करने वाले मरीजों की तुलना में हाई ब्लड प्रेशर होने की 61% अधिक सम्भावना होती है.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.