Ice Water Facial:  इस गर्मी में धूप और प्रदूषण के कारण टैनिंग की समस्या आम हो जाती है, जिससे बचने के लिए महिलाएं अक्सर पार्लर का सहारा लेती हैं. इसके बावजूद उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता. अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो इस बार आप पार्लर में जाकर नहीं बल्कि घर पर ही ट्राई कर सकती हैं आइस फेशियल. आइस वाटर फेशियल बाकी फेशियल की तुलना में एक अलग तरह से काम करता है. आइस फेशियल की मदद से न केवल स्किन को ठंडक मिलती है बल्कि चेहरे पर ग्लो भी आता है. तो आइए जानते हैं कि कैसे आइस फेशियल किया जाता है और क्या इसके फायदें और नुकसान हैं.


एक्ने से मिलेगा छुटकारा
फेस पर एक्ने की समस्या होने पर आप आइस फेशियल का सहारा ले सकते हैं. यह एक्ने को कम करने में मदद करेगा.


डार्क सर्कल को करें दूर
आइस वाटर फेशियल आपके डार्क सर्कल को भी दूर करता है. समय के साथ चेहरे पर डार्क सर्कल दिखने लगते हैं जिससे यह फेशियल आपको राहत देगा. इतना ही नहीं बल्कि यह आपके ब्लेमिशेस से भी छुटकारा दिलाता है. चेहरे से ढार्क सर्कल हटाने के लिए आप सप्ताह में इस आइस वाटर फेशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं.


सूजन को करें कम
सुबह उठने के बाद अक्सर चेहरे पर सूजन आपको देखने को मिलता होगा. इस पफीनेस को कम करने के लिए आइस फेशियल आपकी जरूर मदद करेगा. 


-आइस फेशियल आपके फेस परआयल प्रोडक्शन को रेग्युलेट करने में भी मदद करता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Side Effects Of White Bread: डेली नाश्ते में खाते हैं व्हाइट ब्रेड! आपकी सेहत को उठाना पड़ सकता है इसका नुकसान


Anti Tan Facial: टैनिंग को करना है दूर तो लगाएं टमाटर से बना पैक, जानें बनाने का तरीका