Coronavirus: क्या है कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण में अंतर? इस तरह करें पहचान
कोरोना के लक्षणों की पहचान करना सबसे ज्यादा जरूरी है. आप जितनी जल्दी लक्षणों को पहचान लेंगे, खुद को और अपने परिवार को कोरोना से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण क्या हैं.
![Coronavirus: क्या है कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण में अंतर? इस तरह करें पहचान Identify Difference In Mild And Severe Symptoms of covid-19 When You Need To Go Hospital Coronavirus: क्या है कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षण में अंतर? इस तरह करें पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/59ade845aafbe72645f59afb76db30e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप भारत पर सबसे ज्यादा हुआ है. अप्रैल से मई तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं. शहर से लेकर गांव, अब हर जगह इस वायरस ने अपने पैर पसार दिए हैं. हालांकि पिछले एक हफ्ते से स्थिति में थोड़ा सुधार जरूर है. कोरोना के नए ममालों में भी कमी आई है, लेकिन अभी भी इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.
ऐसे में अगर आपको जरा भी लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. गांव या छोटे कस्बों में कई लोगों को कोरोना के लक्षणों के बारे में सही जानकारी भी नहीं है. ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं या गंभीर रूप से कोरोना आपको प्रभावित कर रहा है. हालांकि हल्के लक्षण भी कई बार बाद में गंभीर हो जाते हैं, इसलिए आपको कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने हर एक लक्षण पर नजर रखनी चाहिए. आइए जानते हैं कैसे पता चलेगा कि आपको कोरोना के हल्के लक्षण हैं गंभीर लक्षण हैं.
डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं. ऐसे में आपको अपने लक्षणों पर नजर रखनी है.
कोरोना के हल्के लक्षण
-गले में खराश, ड्राई कफ, नाक बहना और कंजेशन.
-ठंड लगकर हल्का बुखार आना.
-बदन दर्द और बहुत थकान.
-गंध और स्वाद न आना.
-सिर में दर्द और उल्टी आना.
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो ये हल्के लक्षण हैं. हालांकि अब माइल्ड से मोडरेट लक्षणों में कुछ नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं, जिसमें आंखें लाल हो जाना, टिटनस और मुंह सूखने की समस्या भी हो सकती है.
कोरोना के गंभीर लक्षण
-ऑक्सीजन के स्तर में उतार-चढ़ाव आना.
-छाती में दर्द.
-त्वचा में जलन, रैशेज हों.
-सांस लेने में तकलीफ हो.
-आंत में सूजन और पाचन संबंधी परेशानी
भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन इन लक्षणों पर पूरी नजर रखनी है. अगर इन लक्षणों में से कोई भी आपको लगता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आपकी जरा सी लापरवाही से आपको दौरे और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है. इस कंडीशन में आपके ब्लड में क्लॉटिंग हो सकती है और आपके फेफड़ों तक इनफेक्शन पहुंच सकता है.
डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना संक्रमण से आप 14 दिन में रिकवर हो जाते हैं लेकिन रिकवरी आपके लक्षणों पर भी काफी निर्भर करती है. ऐसे में आपको संक्रमित होने के 1,3,5,7 और 10 दिन अपने लक्षणों पर नजर रखना जरूरी है. अगर आपको 5वें दिन अपने लक्षणों मे सुधार नजर नहीं आ रहा तो आपकी स्थिति गंभीर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ये जंक फूड सबसे ज्यादा बढ़ाते हैं वजन, अपनी डायट से तुरंत हटा दें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)