एक ही बोतल से पानी पीते हैं कई लोग तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये बीमारी
प्लास्टिक की बोतल में खतरनाक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इसके कारण एक ही बोतल से अगर कई लोग पानी पीते हैं तो बोतल के ऊपर लगा बैक्टीरिया एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल जाएगा.
प्लास्टिक की बोतल में खतरनाक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इसके कारण एक ही बोतल से अगर कई लोग पानी पीते हैं तो बोतल के ऊपर लगा बैक्टीरिया एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल जाएगा. सबसे डरावनी बात यह है कि बोतल के ऊपर बैक्टीरिया पनपने से लोगों के लिए चिंता बढ़ जाती है. एक ही बोतल में अगर कई लोग पानी पी रहे हैं तो इससे कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ सकता है. अगर आप प्लास्टिक की बोतल में पानी पी रहे हैं तो इसमें मौजूद सीसा, कैडमियम और पारा जैसे पदार्थ शरीर में गंभीर बीमारी पैदा कर देते हैं. जिसके कारण कैंसर, विकलांगता, इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी शुरू होती है.
सांस संबंधी बीमारी
अगर किसी व्यक्ति को सांस संबंधी बीमारी है तो उसे दूसरे के बोतल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दूसरे के बोतल का इस्तेमाल करने उस व्यक्ति को बी इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है.
ओरल इंफेक्शन
ओरल इंफेक्शन वाले लोगों को अपनी अलग बोतल रखनी चाहिए. अगर वह उनका कोई बोतल इस्तेमाल करता है तो उसे रोकना चाहिए और दूसरे का बोतल इस्तेमाल नहीं करने देना चाहिए. इससे कई सारी मुश्किलें हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Liposuction: क्या वेटलॉस के लिए लिपोसक्शन कराना सही है, जानिए रिस्क और साइड इफेक्ट्स
बांझपन, लिवर की बीमारियों का खतरा
प्लास्टिक बोतल तो कभी भी एक दूसरे के साथ शेयर करके पानी नहीं पीना चाहिए. इसके इस्तेमाल को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्लास्टिक की पानी की बोतल जब गर्मी के संपर्क में आता है तो पानी में माइक्रो प्लास्टिकछोड़ने लगता है. ये सूक्ष्म प्लास्टिक कण शरीर में कई तरह की समस्याओं को जन्म दे सकते हैं. इसकी ज्यादा मात्रा हार्मोन असंतुलन, बांझपन और लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी करते हैं हद से ज्यादा वर्कआउट? तो हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार
कम हो सकता है स्पर्म काउंट
अगर प्लास्टिक की बोतल लंबे समय तक रखते हैं और इसका इस्तेमाल करते रहते हैं तो यह कई तरह की हार्मोनल गड़बड़ी जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर लंबे समय तक प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो सकता है. वहीं, लड़कियों में जल्दी यौवन की संभावना रहती है. बोलतबंद पानी के इस्तेमाल से लिवर और ब्रेस्ट कैंसर की आशंका भी ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें: Walnuts: सुबह खाली पेट अखरोट खाने से होते हैं गजब के फायदे, जानें एक दिन में कितना खाना चाहिए?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )