Stay Safe From Omicron: कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ओमिक्रोन बहुत संक्रामक है. अगर आपके घर में कोई कोरोना संक्रमित है तो इसे हल्के में न लें. कोरोना के कोई भी लक्षण नज़र आने पर तुरंत घर में खुद को आइसोलेट कर लें. हालांकि होम आइसोलेशन में मरीज की देखभाल करते वक्त घर के बाकी सदस्यों को भी बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. घर के लोगों को मरीज के साथ-साथ अपना भी बचाव करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं अगर आपके घर में कोरोना का मरीज है तो आपको इन बातों का बहुत ध्यान रखना चाहिए. 


कोरोना मरीज से खुद का ऐसे करें बचाव


1- मरीज से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें. किसी तरह का शारीरिक संपर्क ना रखें. 


2- कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने, मरीज के ड्रॉपलेट्स, उसके खांसने या छींकने से तेजी से फैलता है.


3- मरीज की देखभाल ऐसे व्यक्ति को करनी चाहिए जिसे कोई बीमारी न हो. 


4- घर में किसी को बाहर से ना आने दें और बेहतर होगा आप खुद भी बेवजह बाहर जाने से बचें. 


5- कोरोना के मरीज के बर्तन ग्लव्स पहनकर ही उठाएं. बाद में गर्मा पानी और साबुन से अच्छी तरह से हाथ धो लें. 


6- संक्रमित व्यक्ति के ग्लास, कप, तौलिया या कोई भी चीज शेयर न करें.


7- कोरोना से संक्रमित मरीजों को घर के बाकी सदस्यों से बात करते समय मास्क लगाकर रखना चाहिए. आपको अपना मास्क समय-समय पर बदलते रहना चाहिए.


8- मरीज के कमरे की सफाई करने के बाद अपने आंख, नाक और मुंह को बिना हाथ धोए ना छुएं.


9- मरीज के कमरे की सफाई साबुन और डिटर्जेंट से जरूर करें. जिन चीजों को बार बार छुआ जाता है उन्हें जरूर साफ करते रहें.


10- कोरोना मरीज के साथ अपने लक्षणों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. अगर परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Tips: Body को Flexible बनाता है Desi Ghee, इसके सेवन से शरीर को मिलते हैं ये गजब के फायदे