Dengue Fever: बुखार आमतौर सामान्य सर्दी-जुकाम, वायरल इंफेक्शन या अन्य मामूली बीमारियों का संकेत होता है. लेकिन कई बार बुखार के साथ ही कुछ अन्य गंभीर लक्षण भी दिखाई देते हैं, जिन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. खासतौर पर अगर बुखार के साथ शरीर में भारी दर्द, उल्टी-दस्त, रूखी त्वचा, आंखों में लाली और तेज सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो ये डेंगू वायरस का संक्रमण हो सकता है.डेंगू एक गंभीर वायरल बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है. यह बीमारी उन क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है जहां पानी जमा रहता है और मच्छर पनपते हैं. अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाता है तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसलिए बुखार के साथ अतिरिक्त लक्षणों पर तुरंत ध्यान देना बेहद जरूरी है.
बुखार के साथ ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
- शरीर में भारी दर्द - बुखार के साथ अगर पूरे शरीर में या सिर, पीठ और जोड़ों में भारी दर्द हो तो यह चिंता का विषय है.
- उल्टी और दस्त - लगातार उल्टी और दस्त होना डेंगू संक्रमण का संकेत हो सकता है.
- त्वचा पर लाल चकत्ते या रूखापन - यह डेंगू जैसी बीमारियों में होता है.
- आंखों में लाली और जलन -डेंगू वायरल संक्रमण की निशानी हो सकती है.
- तेज सिरदर्द - माइग्रेन जैसा सिरदर्द डेंगू वायरल बुखार का संकेत हो सकता है.
- चक्कर आना - कमजोरी और चक्कर आना डेंगू जैसी बीमारियों की निशानी है.
- इनमें से किसी भी लक्षण को हल्के में नहीं लेना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
जानें कैसे होता है डेंगू
डेंगू वायरस को एडीज नामक मच्छर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाता है. ये एडीज मच्छर का मादा प्रजाति होती है जो मनुष्य के खून का शिकार करती है.जब मादा एडीज मच्छर डेंगू वायरस से संक्रमित व्यक्ति का खून चूसती है तो वायरस मच्छर के शरीर में प्रवेश कर जाता है. फिर जब वही मच्छर किसी दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को काटती है तो उसके लार के माध्यम से डेंगू वायरस उस व्यक्ति में प्रवेश कर जाता है और डेंगू बीमारी हो जाती है.इसलिए डेंगू से बचने के लिए मच्छरों के काटने से बचाव बेहद जरूरी है. घर के आसपास मच्छरों को पनपने से रोकना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.